रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना वायरस संक्रमण के वैश्विक संकट से निपटने के लिए जिला स्तर पर व्यापक अभियान शुरू किया है. भाजपा प्रदेश इकाई ने सभी जिलों में पहल कर वैश्विक महामारी के खात्मे, स्वस्थ भारत के निर्माण और इस संकट से जूझ रहे लोगों तक पहुँचने और सरकार व भाजपा द्वारा किए जा रहे सहायता उपायों को जरूरतमंदों तक पहुँचाने को लिए प्रदेश सभी जिलों में सम्पर्क समूह बनाकर अपने सभी पदाधिकारियों, कार्यसमिति के सदस्यों को दायित्व सौंपे हैं जो प्रधानमंत्री सहायता कोष में अपने अपने जिलो के कार्यकर्ता व लोगों से सम्पर्क कर उन्हें राशि जमा करवाने के लिए बात करेंगें.

पदाधिकारियों और कार्यसमिति से सम्पर्क हेतु नाम निम्नानुसार हैः-

रायपुर शहर में जयंती पटेल, सत्यम दुआ, बजरंग खण्डेलवाल, रायपुर ग्रामीण में युधिष्ठिर चन्द्राकर, अभिनेश कश्यप, हृदयराम साहू, बलौदाबाजार में सुरेन्द्र टिकरिया, सुभाष जलान, महासमुंद में ऐेतराम साहू, छत्तर सिंह नायक, गरियाबंद में संदीप शर्मा, रामकुमार साहू, धमतरी में कविन्द्र जैन, चेतन आहूजा, कांकेर में राजीव लोचन सिंह, सुमित्रा मारकोले, कोण्डागांव में मनोज जैन, गोपाल दीक्षित, नारायणपुर में गौतम गोलछा, जागेश्वर सिंह ठाकुर, बस्तर में ददन तिवारी, रूप सिंह मण्डावी, सुकमा में अरूण भदौरिया, संजय शुक्ला, दंतेवाड़ा में संतोष गुप्ता, दीपक वाजपेयी, बीजापुर में संजय लुकड़ा, राजनांदगांव में संतोष अग्रवाल, भरत वर्मा, दिनेश गांधी, दुर्ग में जितेन्द्र वर्मा, संतोष सोनी, भिलाई में खिलावन साहू, फणेन्द्र पाण्डेय, बालोद में नंदकिशोर शर्मा, लेखराम साहू, बेमेतरा में विकास दीवान, विकास घरडे, कवर्धा में रामकुमार भट्ट, गोपाल साहू, मुंगेली में मोहन भोजवानी, राजेन्द्र वैष्णव, बिलासपुर में किशोर राय, कोरबा में राजेन्द्र अग्रवाल, जांजगीर चांपा में अमर सुल्तानिया, कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, रायगढ़ में रोशन अग्रवाल, गुरूपाल भल्ला, अरूणधर दीवान, बृजेश गुप्ता, जशपुर में शिवशंकर पैकरा, रूपेश सिन्हा, उपेन्द्र यादव, बलरामपुर में गौरीशंकर अग्रवाल, सुभाष केसरी, सरगुजा में भरत सिंह सिसोदिया, रामलखन सिंह, सूरजपुर में बनारसी जायसवाल, अजय गोयल, रितेश गुप्ता, कोरिया में देवेन्द्र तिवारी, विरेेन्द्र राणा.