रायपुर। आमजन को सस्ती और गुणवत्ता वाली दवाई उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के लिए अब जगह-जगह से मांग आ रही है. यहां तक लोग पार्टी लाइन तोड़कर भाजपा के लोग इस योजना को अपने-अपने क्षेत्र में शुरू करने आवेदन दे रहे हैं. इस कड़ी में भाजपा के साल्हेवारा मंडल ने राजनांदगांव कलेक्टर से क्षेत्र में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलने की मांग की है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 अक्टूबर को श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया था. मेडिकल स्टोर में एमआरपी से 50 से 71 प्रतिशत तक सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं. मेडिकल स्टोर्स में 10.20 रुपए एमआरपी की पैरासिटामाल टेबलेट 3.88 रुपए में, 39.75 रुपए की सिप्रोफ्लोक्सिन आई/ईयर ड्रॉप 15.11 रुपए में, 18.48 रुपए की सेट्रीजीन टेबलेट 7.02 रुपए, 70.69 रुपए की एजीथ्रोमाईसिन टेबलेट 26.86 रुपए में के साथ अन्य दवाइयां भी वाजिब कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही है.
इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए भाजपा के साल्हेवारा मंडल ने राजनांदगांव कलेक्टर से गांव में धनवंतरी मेडिकल स्टोर खोलने की मांग की है. अपने पत्र में भाजपा मंडल ने जिले के छुईखदान विकासय़खंड के अंतिम छोर में स्थित साल्हेवारा के सौ ग्रामों का केंद्र होने की जानकारी देते हुए लोगों की सुविधा के लिए मेडिकल स्टोर खोलने की मांग की है.