रायपुर. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. ये घोषणा पत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यहां आयोजित कार्यक्रम में जारी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, राज्य के प्रभारी महासचिव अनिल जैन सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

पार्टी चौथी बार सत्ता में वापसी के लिए लोकलुभावन घोषणाएं की है. इसमें सभी वर्गों को खुश करने की कोशिश की है. अमित शाह ने इस दौरान कहा कि नक्सलवाद पर नकेल कसने का काम किया है. प्रदेश को रमन सरकार ने नक्सल मुक्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पावर हब, हेल्थ हब, इस्पात हब बना है, अब अगली बार मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह डिजिटल हब बनाने की ओर अग्रसर है.  उन्होंने ये भी कहा कि  छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 15 साल देश के लोकतांत्रिक इतिहास में कल्याण राज्य कैसे बन सकता है इसका सबसे अच्छा उदाहरण है. श्री शाह ने कहा कि जब देश को आजादी मिली तक संविधान निर्माताओं ने लोकतंत्र के उद्देश्य तय किये. प्रमुख उद्देश्य था कि गरीब कल्याण के लिए केंद्र और राज्य काम करे. गांधी जी ने आजादी के पहले रामराज्य का नाम दिया था, रमन सरकार ने छत्तीसगढ़ को बदलने का सफल प्रयास किया.

ये है घोषणा पत्र की मुख्य बातें

घोषणा पत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि एक संकल्प लेकर हम आगे बढ़ रहे है. एक संकल्प के साथ हम जनता के बीच जा रहे है. अटल जी ने जिस संकल्प के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था उसे हम आगे बढ़ा रहे है. किसानों को कांग्रेस ने सिर्फ वोटबैंक समझा है. बडी बडी घोषणा करने वाली कांग्रेस की यूपीए सरकार ने 2004 से 2014 तक स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू नहीं किया, वे सिर्फ बातें करते रहे.  मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने का काम किया है.

  1.  24 घण्टे बिजली देने का संकल्प हम दोहरा रहे है
  2.  मुफ्त नमक दिया जाएगा.
  3.  60 साल से अधिक वर्ष के आयु वाले किसानों को एक हजार पेंशन
  4. नक्सल मुक्त प्रदेश बनेगा

 

भाजपा विधानसभा चुनावों में जाने से कुछ माह पहले लोक लुभावन घोषणाएं कर और उसे क्रियान्वित कर चुनाव मैदान में जाती रही है. रमन सरकार 2008 में दो रूपए किलो चावल योजना शुरू कर चुनाव मैदान में गई थी जबकि 2013 में उसने खाद्य सुरक्षा कानून लागू कर तथा किसानों को समर्थन मूल्य पर धान खरीद पर 300 रूपए प्रति क्विंटल बोनस देकर मैदान में उतरी थी, इस बार 50 लाख से ज्यादा लोगो को मोबाइल बांटकर तथा किसानों को 300 रूपए का बोनस धान खरीद मूल्य के साथ ही बांटना शुरू कर मैदान में उतरी है. बता दे कि घोषणा पत्र समिति के संयोजक एवं राज्य सरकार में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इसे अंतिम रूप देने के लिए कई बैठके की, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह भी शामिल हुए. इसे अन्तिम रूप देने से पहले जिलों से भी पार्टीजनों से सुझाव लिए गए.

अमित शाह के भाषण के मुख्य बिंदू

  1.  अटल जी की कल्पना से छत्तीसगढ़ की रचना हुई. बीमारू राज्य माना जाता था. रचना के पहले चुनाव में जनता ने बीजेपी को बहुमत दिया. रमन सिंह सीएम बने. छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में अग्रसर हुआ.
  2. सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि नक्सलवाद पर नकेल कसने का काम किया है.
  3. अव्यवस्था आर्थिक बीमारूपन की जगह आज छत्तीसगढ़ इस्पात हब बन है, बिजली हब बना है, एलुमिनियम हब बना है, एजुकेशन हब बना है. अब डिजिटल हब बना रहे है.
  4. छत्तीसगढ़ का चुनाव बाकी दलों के लिए केवल जितने के लिए है लेकिन छत्तीसगढ़ का चुनाव बीजेपी के लिए नवा छत्तीसगढ़ बनाने का चुनाव है.मणिकंचन योग है. केंद्र में मोदी और राज्य में रमण सरकार छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने के लिए काम करेगी.
  5. छत्तीसगढ़ में सबसे पहला काम अंत्योदय को प्राथमिकता दी है. एक रुपया किलो चावल, निशुल्क नमक, चरणपादुका, सायकिल ये सारी चीजें भ्रष्टाचार विहीन व्यवस्था से पहुचने का काम किया है.
  6.  कृषि की लागत पर सबसे ज्यादा कमी करने किसी सरकार ने सफलता पाई है तो वह रमन सरकार ही है धान खरीदी और बाकी उपज की खरीरी के लिए वैज्ञानिक व्यवस्था की
    राशन दुकानों को निजी हाथों से हटाकर सरकारीकरण किया. लीकेज बन्द किया.
  7. फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदने की व्यवस्था की. कौशल उन्नयन लागू करने वाला पहला राज्य बना. मनरेगा योजनाओं को नीचे तक पहुंचाया
  8. 50 दिन का अतिरिक्त रोजगार मनरेगा के तहत छत्तीसगढ़ में दिया.
  9. प्रदेश के सभी जिलों में लाइवलीहुड कॉलेज खोलने वाला पहला राज्य बन.
  10. अल्पकालीन ऋण किसानो को शून्य फीसदी पर देने वाला पहला राज्य छत्तीसगढ़ बना.
  11. कांग्रेस के झूठे प्रचार के बीच जनकल्याण के लिए लड़ाई लड़ी रमन ने.
  12. दस साल तक राज्य को चलाया. केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद केंद्र का साथ राज्य सरकार को मिला.
  13. सौर सुजला योजना के अंतर्गत 51हजार से ज्यादा किसानों को लाभ पहुँचाने वाला राज्य है छत्तीसगढ़.
  14. कौशल उन्नयन पर क़ानून बनाकर गरीब व पिछड़े वर्ग के बच्चों को उनका हक दिलाने वाला भारत का पहला राज्य बना है छत्तीसगढ़.
  15. किसानों का 14 प्रतिशत का ऋण समाप्त करने वाला छत्तीसगढ़ सबसे पहला राज्य है.
  16. छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचलों तक 24 घंटे बिजली, शुद्ध पानी, पक्की सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन सुविधाओं का विस्तार कराना मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धि है.
  17.  जिस पार्टी को नक्सलवाद के भीतर क्रांति दिखाई देती हो वो पार्टी छत्तीसगढ़ का भला नहीं कर सकती. हमे क्रांति गरीब के कल्याण में, मुरझाये किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने में दिखाई देती है. उद्योग के जरिये रोजगार पैदा करने में हमे क्रांति दिखाई देती है.
  18. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में विकास के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए काम किया है.
  19. हर वर्ग से सम्पर्क करने के बाद हमने संकल्प पत्र तैयार किया है. रमन सिंह ने तीनों चुनाव में जो कहा है वह किया है. उनके इस चौथे संकल्प पत्र के एक एक बिंदु को पूरा करने बीजेपी कटिबद्ध रहेगी.
  20. मैं अपील करना चाहता हूं कि पिछले तीन चुनाव में रमन सरकार पर भरोसा कर सरकार बनाया है इस बार भी छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने रमन सरकार बनाने में आशीर्वाद मिलेगा.