गांधीनगर– बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को रोड शो कर गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. नामांकन भरते समय भाजपा व एनडीए के बड़े नेता मौजूद रहे. अमित शाह के हलफनामे से पता चला है कि उनकी संपत्ति पिछले सात साल में तीन गुना बढ़ गई है. हलफनामे के मुताबिक अमित शाह और उनकी पत्नी की चल और अचल संपत्ति 2012 के 11.79 करोड़ रुपए से बढ़कर 38.81 करोड़ रुपए हो गई है.

अमित शाह के पास नकदी के रूप में 20,633 रुपए हैं वहीं उनकी पत्नी के पास 72,578 रुपए की नकदी है. बैंक खाते की बात करें तो अमित शाह के विभिन्न बैंक खातों में 15 लाख 56 हजार 31 रुपए हैं. वहीं उनकी पत्नी के बैंक खातों में 11 लाख 52 हजार 457 रुपए हैं.

17 करोड़ 59 लाख रुपए का निवेश

कंपनी, म्यूचुअल फंड्स, बॉन्ड्स, डिवेंचर्स और शेयर आदि में अमित शाह ने 17 करोड़ 59 लाख 18 हजार 349 रुपए निवेश किए हैं. उनकी पत्नी ने चार करोड़ 36 लाख 78 हजार 490 रुपए का निवेश किया है.

राष्ट्रीय बचत योजना, पोस्टल सेवा व पॉलिसियों में बचत के रूप में शाह के पास 10 लाख 87 हजार 742 रुपए हैं तो उनकी पत्नी के पास 11 लाख 22 हजार 884 रुपए हैं.

फिक्स्ड डिपॉजिट एफडी के रूप में अमित शाह के दो लाख 61 हजार 192 रुपए और उनकी पत्नी के पास सात लाख 19 हजार 714 रुपए हैं. बैंक और एफडी मिलाकर अमित शाह के पास 18 लाख 89 हजार 710 रुपए और उनकी पत्नी के पास 18 लाख 72 हजार 172 रुपए हैं.

गाड़ी या किसी प्रकार वाहन नहीं है

भाजपा अध्यक्ष ने घोषणा की है कि उनके पास गाड़ी, प्लेन, यॉट जहाज या किसी भी प्रकार का वाहन नहीं है. जेवरात के रूप में शाह के पास 35 लाख 29 हजार 790 रुपए की संपत्ति है तो उनकी पत्नी के पास 63 लाख 34 हजार 128 रुपए के जेवरात हैं.