कुंदन कुमार पटना. Bihar News: उपचुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास में एनडीए नेताओं के साथ पहली बैठक की. सबसे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मंत्री मंगल पांडे और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुलदस्ता देकर जीत की बधाई दी.

इस अवसर पर बीजेपी और जदयू के मौजूद नेताओं से मुख्यमंत्री ने उपचुनाव को लेकर भी बात की. वहीं, 25 नवंबर से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रहा है. सदन के अंदर एनडीए की क्या रणनीति होगी? इस पर विचार-विमर्श किया गया.

एनडीए उम्मीदवारों का रहा दबदबा

बता दें कि उपचुनाव में सभी चारों सीट पर एनडीए उम्मीदवारों का दबदबा रहा. इमामगंज से जीतनराम मांझी की बड़ी बहू दीपा मांझी ने जीत हासिल की है. उन्होंने राजद के रौशन मांझी को मात दी. वहीं, बेलागंज से जदयू की मनोरमा देवी ने जीत हासिल की. मनोराम देवी की जीत के साथ ही बेलागंज में 34 सालों से चला आ रहा राजद का दबदबा खत्म हो गया.

ये भी पढ़ें- उपचुनाव में मिली जीत से गदगद हुए नीतीश, परिणाम के बाद CM आवास पर तुरंत बुलाई बैठक, गठबंधन नेताओं के साथ इस बात पर होगी चर्चा

रामगढ़ में राजद की बुरी हार

वहीं, तरारी सीट की बात करे तो यहां पर भी कमल खिला है. बाहुबली सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत ने 10 हजार वोटों से जीत हासिल की है. उनका मुकाबला सीपीआई एमएल के राजू यादव से था. जबकि रामगढ़ में बीजेपी के अशोक सिंह को जीत मिली. उन्होंने बसपा प्रत्याशी सतीश यादव को 1 हजा से अधिक वोटों से हराया. रामगढ़ में राजद की हालत और खराब रही. पार्टी यहां पर तीसरे नंबर पर रही. राजद ने यहां से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत सिंह को मैदान में उतारा था, जिनके समर्थन में प्रचार करने के लिए तेजस्वी यादव खुद पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- ‘RJD का पूरा कुनबा राजनीति के आकाल मुत्यु का शिकार…’, मनोरमा देवी की जीत पर नीरज कुमार का राजद पर बड़ा हमला