बिहार में इन दिनों शराब पर जमकर राजनीति हो रही है. एक तरफ पूरा विपक्ष जहां, शराबबंदी को पूरी तरह से विफल बताते हुए नीतीश सरकार पर जमकर हमलावर है. वहीं, सत्ता पक्ष के नेता शराबबंदी को सफल बताते हुए विपक्ष की मानसिकता पर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच नीतीश सरकार में मंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक बड़ा बयान दे दिया है.
जल्द उजागर होगा नाम- दिलीप जायसवाल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि, ‘बहुत जल्द पता चल जायेगा, शराब कौन पीता है. विभाग पीने वालों की लिस्ट जल्द जारी करेगा. महागठबंधन के ही 6-7 नेता शराब पीते हैं. हालांकि उन्होंने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है. लेकिन कहा कि, विभाग जल्द सूची जारी करेगा.’
ये भी पढ़ें- ‘तेजस्वी यादव की हिम्मत नहीं है कि वो…कुछ बोले’, नियुक्ति पत्र के बहाने ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष पर बोला हमला
आज गरीब भी चला रहा फेसबुक- दिलीप जायसवाल
दिलीप जायसवाल ने कहा, ‘केंद्र और राज्य मिलकर रोजगार और स्वरोजगार की ओर काम कर रही है. भारत ही ऐसा देश है, जहां गरीब भी मोबाइल इस्तेमाल कर रहा है. गरीब भूखे पेट नहीं सो रहा है. मोदी सरकार से पहले रोज अखबारों में निकलता था, कि भूख से लोगों की मौत हो रही है. आज 140 करोड़ का देश शांति से जी रहा है. गरीब भी फेसबुक यूज कर रहा है. देश विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है, बस चिंता ये है कि किसी की नजर न लगे.’
ये भी पढ़ें- IAS संजीव हंस-गुलाब यादव पर और कसा ED का शिकंजा, दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें