दिल्ली. भाजपा की सरकार केंद्र में होने के साथ साथ देश के कई राज्यों में है. ऐसे में भाजपा नेता खुद को कानून से ऊपर समझते हैं. ताजा मामला मुंबई का है.
मुंबई भाजपा के अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा समेत लोढ़ा बिल्डर्स के निदेशकों के खिलाफ ठगी का मामला एक शख्स ने पुलिस में दर्ज कराया है. ठाणे में दर्ज मामले में इन पर वक्त पर फ्लैट का कब्जा नहीं देने का आरोप लगाया गया है.
कपूरबावड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ इंस्पेक्टर एवी देशमुख के अनुसार, स्थानीय अदालत के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है लेकिन फ्लैट खरीदार और कंस्ट्रक्शन समूह के बीच आपसी सौहार्र्द से मामला सुलझा लिया गया है.
शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने तीन साल पहले ठाणे में बलकुम में लोढ़ा समूह के प्रोजेक्ट में एक फ्लैट खरीदा था. समूह ने 1300 वर्ग फुट के फ्लैट का कब्जा अगस्त 2017 में देने का वादा किया था लेकिन तय वक्त में उन्हें फ्लैट नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने ठाणे कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई. तब जाकर कोर्ट के आदेश पर कंस्ट्रक्शन समूह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.