लखनऊ। बीमारी की वजह से पीजीआई में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का हाल जानने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा लखनऊ पहुंचे. कल्याण सिंह से मुलाकात करने के साथ उन्होंने डॉक्टरों से उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री सहित प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद रहे.

इससे पहले जेपी नड्डा का दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने स्वागत किया. जिसके बाद नड्डा संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट संस्थान में इलाज करा रहे यूपी के पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह का हाल जानने के लिए रवाना हो गए.

इसे भी पढ़ें : CM के 3-T अभियान के साथ कर्फ्यू और टीकाकरण से प्रदेश में कोरोना नियंत्रित

शाहनवाज हुसैन आज करेंगे मुलाकात

बीमार कल्याण सिंह का हाल जानने के लिए पहुंच रहे बाजपा नेताओं में आज बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज़ हुसैन के लखनऊ आने की खबर है. वे कल्याण सिंह के सेहत की जानकारी अस्पताल लेने जाएंगे. इसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे.

पीजीआई निदेशक कर रहे निगरानी

पीजीआई के प्रवक्ता ने बताया कि आईसीयू में एडमिट कल्याण सिंह की हालत में सुधार हो रहा है. वह हेमोडायनामिक रूप से स्थिर हैं. वह सीसीएम, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में हैं. निदेशक प्रो. आरके धीमान रोजाना उनके इलाज की निगरानी कर रहे हैं.

Read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material