Virendra Sachdeva Attack on Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) करीब आते ही दिल्ली का सियासी पारा चढ़ गया है. वोटर लिस्ट को लेकर BJP और आम आदमी पार्टी में घमासान मचा हुआ है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर से हमला बोला है. सचदेवा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हम भी मंत्र सिद्ध करके बैठे हैं, भूत भगाने का मंत्र हमें आता है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दावा करते हुए कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में अपनी जमीन खिसकती देख अरविंद केजरीवाल अब वोटर लिस्ट पर रो रहे हैं. उन्होंने कहा ASD यानी Absent Shifted and Dead वोटर हटने चाहिए. हम भी मंत्र सिद्ध करके बैठे हैं. भूत भगाने का मंत्र हमें आता है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को धोखेबाजी करने में भी शर्म नहीं आती है.
बता दे कि दिल्ली में फरवरी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोटर लिस्ट से नाम काटने और जोड़ने के मुद्दे पर आप और बीजेपी में सियासी जंग छिड़ी है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर से हमला बोला है.
प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को घेरा
बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने भी अरविंद केजरीवाल को घेरा है. प्रवेश वर्मा ने कहा, दिल्ली विधानसभा में हर महीने वोटर लिस्ट से एक हजार नाम कट जाते हैं. AAP की टीम लगातार ध्यान देकर बीजेपी के वोटर का नाम कटवा रही है. पिछले पांच साल से ये हो रहा है. मकान संख्या जीरो में 144 लोग रहते हैं. ये कैसे संभव है? ये लोग आते थे और वोट डाल के फिर कहीं चले जाते हैं.
तालिबान का महिलाओं के खिलाफ नया फरमान: कहा- घरों की खिड़कियों को बंद करो नहीं तो…?
केजरीवाल का कर रहे पर्दाफाश- प्रवेश वर्मा
उन्होंने आगे कहा नई दिल्ली विधानसभा में ये कैसे जीत रहे हैं, ये अब दिखाई दे रहा है. ऑनलाइन होने वाले आवेदन में वो रेंट एग्रीमेंट के कागज गलत देते हैं. अपने आप को दिल्ली का मालिक कहने वाले अरविंद केजरीवाल का हम पर्दाफाश कर रहे हैं. दिल्ली विधानसभा में चालीस हजार वोटर कहीं से कम हो जाते हैं और नए वोटर 22000 जुड़ने के बाद 61000 वोट कट गए. अरविंद केजरीवाल ने कभी नहीं बताया कि ये कैसे हो गया है?”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक