राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। ब्राह्मणों पर दिए विवादित बयान को लेकर चर्चा में आए बीजेपी नेता प्रीतम लोधी (BJP leader Pritam Lodhi) पार्टी की नाराजगी और FIR दर्ज होने के बाद बैकफुट पर आ गए हैं। बीजेपी प्रीतम लोधी ने ब्राह्मण समाज से लिखित में माफी मांगी है। जेपी नेता प्रीतम लोधी ने लिखित में माफी मांगते हुए कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। मेरे बयान से अगर ‘ब्राह्मण देवता’ को ठेस पहुंची है तो पूरे देश के ब्राह्मण समाज से माफी मांगता हूं। ब्राह्मण देवता समान है। मैं भी उन्हें देवता के समान मानता हूं।

इधर Lalluram.Com से बात करते हुए लोधी ने कहा कि मैं अपराधी हूं। अपने इस कृत्य से मैं अत्यधिक शर्मिंदा हूं। अपने आप को अपराधी महसूस कर रहा हूं। मुझे बीडी शर्मा जी ने फटकारा है। मुझे उमा भारती ने फटकारा है। ब्राह्मण समाज ने माफ किया तो ही पार्टी मुझे माफ करेगी।

बीजेपी नेता प्रीतम लोधी पर केस दर्ज: ब्राह्मणों को लेकर दिया था विवादास्पद बयान, सर्व ब्राम्हण महासभा की शिकायत पर हुई कार्रवाई

इधर मामले को लेकर बीजेपी ने प्रीतम लोधी को भाजपा कार्यालय तलब किया है। शुक्रवार को प्रीतम लोधी राजधानी भोपाल स्थित पार्टी के कार्यालय पहुंचे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रीतम लोधी फटकार लगाई। प्रीतम लोधी ने अपने बयान को लेकर संगठन को स्पष्टीकरण दिया। आलाकमान की फटकार के बाद लोधी ने अपने बयान के लिए ब्राह्मण समाज से माफी मांगी।

इधर ब्राह्मण, कथावाचकों और बाबाओं को लेकर विवादास्पद बयान देने वाले बीजेपी नेता प्रीतम लोधी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। गुरुवार को सर्व ब्राम्हण महासभा के मंडल अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा की शिकायत पर कोलारस के रन्नौद में प्रीतम लोधी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।

ब्राह्मणों पर प्रीतम लोधी का विवादित बयान: नेता प्रतिपक्ष गोविंद बोले- राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करे सरकार, लोधी ने दी सफाई, भाजपा ने भोपाल किया तलब

नेता प्रतिपक्ष बोले- राष्ट्रद्रोह का दर्ज हो मामला

इस मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने बीजेपी नेता प्रीतम लोधी के ऊपर सरकार को राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है। डॉ गोविंद सिंह ने कहा है कि प्रतिम लोधी ने समाज में भेदभाव करके जाति विशेष के लोगों को अपमान करने का काम किया है। ऐसे में सीएम शिवराज जी से अनुरोध है, तत्काल मुकदमा कायम करो। डॉ सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह छोटे लोगों को जिला बदर कर देती है, लेकिन रसूखदारों को छोड़ देती है। लिहाजा इस मामले में प्रीतम लोधी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए।

सियासतः BJP की ट्रेनिंग पर कांग्रेस का तंज, पूर्व मंत्री शर्मा बोले- सरकार गिराने और बिकने वालों की अलग ट्रेनिंग होना चाहिए, दूध के दाम बढ़ाने को बताया भगवान श्रीकृष्ण का अपमान

जानिए क्या है पूरा मामला

बीजेपी नेता प्रीतम लोधी ने वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की 191वीं जयंती पर शिवपुरी जिले के खरैह में एक सम्मान समारोह में पहुंचे थे। कार्यक्रम में पंच-सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों और छात्रों को सम्मानित किया गया। यहां उन्होंने मंच से ब्राह्मणों के लिए कई अपमानजनक शब्द कहे थे। लोधी ने ब्राह्मणों के चरित्र पर हमला करते हुए कहा कि ब्राह्मण बेवकूफ बनाकर भागवत कराते हैं। सुंदर महिलाओं को देखकर उनके घर खाने की बोलते हैं। देसी घी के पकवानों से भोजन की बोलते है। इतना ही नहीं प्रीतम लोधी ने यह भी कहा कि पंडित जी बैठेंगे बहुत ऊंची जगह पर तुम कहां बैठोगे नीचे सबसे नीचे। वह तुम्हें साथ 8 घंटे पागल बनाएगा और हम बनते हैं। दान देने की सबसे ज्यादा बातें करता है. महिलाएं लाती है घर से फिर उसके चरणों में अर्पण कर देती हैं। ब्राह्मणों पर दिए विवादित बयान का वीडियो वायरल हो गया था।

मप्र लोक शिक्षण संचालनालय से बड़ी चूक: ‘शिक्षक दिवस’ पर लिखे पत्र में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को बताया देश का पहला राष्ट्रपति

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus