शिवम मिश्रा, आरंग (रायपुर)। राजधानी से परे आरंग में भाजपा ने शुक्रवार को दिवाली मिलन समारोह के साथ प्रवेश उत्सव का आयोजन किया था. कार्यक्रम में मौजूद छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आज तीन साल बाद हम मुख्यमंत्री से पूछते हैं कि कितनी शराब बन्द हुई, कितना विकास हुआ है, कितनों को बेरोजगारी भत्ता मिला है. अब जनता कांग्रेस पर विश्वास नहीं करेगी.

आरंग के हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पुरंदेश्वरी ने कहा कि प्रदेश में जिस प्यार, अभिमान और उत्साह से हमारा स्वागत हुआ, उससे ऐसा लगता है कि हमारी सरकार बनेगी और उसकी शुरुआत आरंग से होगी. 15 साल बीजेपी और पौने तीन साल कांग्रेस के कार्यकाल की तुलना करके देखें. छ्त्तीसगढ़ में चारों ओर घोटाला ही घोटाला दिख रहा है. आरंग के हर काम में घोटाला हुआ है. आने वाले चुनाव में भी हमारा नारा सबका साथ, सबका विकास होगा.

कार्यक्रम में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भाजपा जिला ग्रामीण रायपुर के तत्वावधान में आज यह ऐतिहासिक दीप मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में आरंग के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोग मौजूद है. भाजपा में प्रवेश करने वाले युवाओं की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि जीवनभर कांग्रेस के लिए समर्पित रहने वाला युवा आज कितनी पीड़ा के साथ बोल रहा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भ्रष्टाचार जोरों पर है. जितने लोग आज भाजपा में आए है, सब में आक्रोश है. सब छत्तीसगढ़ के लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. आज मैं सार्वजनिक रूप से कहता हूं कि इस प्रदेश में पिछले 3 साल से जो मुख्यमंत्री बनकर बैठा है, वो छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा लबरा है. जिस तरीके से चुनाव के वक्त हाथ मे गंगा जल लेकर शराबबंदी की कसम खाए थे, आज शराबबंदी तो छोड़ो घर-घर शराब पहुँच रही है.

डॉ. सिंह ने कहा कि आज कलेक्टर और एसपी की पोस्टिंग पैसों की बोली पर की जा रह है. जो अधिकारी ज्यादा पैसा देगा उसको मन पसंद जिले में भेजा जाएगा. ऐसा भ्रष्टाचार हमारे छ्त्तीसगढ़ ने हो रहा है. पूरे छत्तीसगढ़ में आज भी लोग कहते है कि 15 साल में विकास का जो इतिहास रचा गया है. कांग्रेस की सरकार ने पिछले 3 साल में विकास को ठप कर दिया है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने भाजपा प्रवेश करने वाले कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अब बूढ़ी हो गई है. अब कभी भी पार्टी डूब जाएगी, इसीलिए आप लोग ने भी अच्छा निर्णय लिया है. भाजपा देश-दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. आज नरेंद्र मोदी जी को भी प्रधानमंत्री के रूप में 7 साल से ज्यादा का समय हो गया है. प्रधानमंत्री ने विदेशों में भी हमारा नाम बढ़ाया है. कांग्रेस ने सिर्फ देश के नाम को डूबाने का काम किया है.

कार्यक्रम में छ्त्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, नंद कुमार साय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर आरंग, कसडोल और धरसींवा क्षेत्र के 5 हजार से अधिक लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया. कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पुरंदेश्वरी ने आरंग के ऐतिहासिक बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर पहुँचकर पूजा-अर्चना की.