रायपुर. पीएम आवास समेत अन्य मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी 15 मार्च को विधानसभा का घेराव करने की तैयारी में है. इस संबंध में रायपुर में वरिष्ठ नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और जांजगीर में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को फायदा नहीं मिलने पर 15 मार्च को भाजपा विधानसभा का घेराव करेगी. वहीं इस दौरान बीजेपी के बड़े नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद विधानसभा का घेराव किया जाएगा. भाजपा का आरोप है कि प्रदेश सरकार ने पीएम आवास योजना पर ग्रहण लगा दिया है.
नारायण चंदेल ने कहा कि राज्य सरकार ने 40 प्रतिशत अंश दान देना बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पहले राज्य सरकार को पत्र लिखकर अंश दान दिया था. वहीं प्रदेश के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत विभाग को त्यागने से पहले पीएम आवास का लाभ प्रदेश की जनता को नहीं दिला पाने से खुद को व्यथित बताया था.
शराबबंदी के लिए सिर्फ मंथन ही चल रहा- चंदेल
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बजट से काफी उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने अपने घोषणा पत्र में जो वादा किया था, उसे पूरा करने की बजाय झुनझुना पकड़ा दिया. शराबबंदी पर सरकार ने कोई चर्चा नहीं की. अभी फिर से अध्ययन दल यात्रा में निकला है, शराबबंदी के लिए सिर्फ अध्ययन ही चल रहा है. वहीं अनुकम्पा नियुक्ति के मामले में राज्य सरकार के खिलाफ विधवा महिलाएं 3 महीने से प्रदर्शन कर रही हैं. सरकार के लोग संवेदनहिन हो गए हैं. ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं है. प्रोजेक्ट के लिए पैसा कहां से लाएंगे.
बेरोजगारों से भी आंदोलन में शामिल होने की अपील
नारायण चंदेल ने कहा कि सरकार ने 2 साल का बकाया बोनस किसानो को देने का वादा किया था, स्व-सहायता समूह की महिलाओं का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी, लेकिन बजट में ये सब नहीं है. हमने मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए विधानसभा में अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया और सदन सहमत हुआ तब बजट का प्रावधान हुआ. पिछले साल जो बजट में प्रावधान किया गया है उसका काम शुरू नहीं हुआ. चंदेल ने बताया कि इन सब मुद्दों को लेकर 15 मार्च को बेरोजगारों से भी आंदोलन में शामिल होने की अपील की गई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक