शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे पर सियासी बवाल मचा हुआ है. राजधानी में बुधवार को धर्मांतरण के विरोध में बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया. रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता एकत्रित हुए. बीजेपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई कार्रवाई पर विरोध जताया. पुरानीबस्ती थाना का घेराव करने निकले भाजपा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया. जिससे नाराज कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.

बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खुलेआम धर्मांतरण हो रहा है. बीजेपी की मांग है कि धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ में सख्त कार्रवाई कर गिरफ्तारी की जाए. क्योंकि यह कानून के विरुद्ध है. धर्मस्वतंत्र विधेयक और धर्म कानून बना हुआ है. धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. पिछले दिनों पादरी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था. वह कानून के विरुद्ध है, उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा कि जो लोग धर्मांतरण का विरोध कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हमारे कार्यकर्ताओं के खिलाफ पहले जमानती धाराएं लगती है. फिर जब मिशनरी के लोग दिल्ली से दबाव डलवाते हैं, तो उनके खिलाफ गैर जमानती धाराएं लगाई जाती है. धर्मांतरण कराने वाले लोगों को थाना में बैठाकर चाय पिलाई जाती है. कार्यकर्ताओं को धमकी दी जाती है कि हम थाना में बैठे हैं. हमारा कुछ नहीं कर सकते सरकार हमारी है.

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला चल रहा है. यह स्पष्ट हो चुका है कि धर्मांतरण किया जा रहा है. पादरी लोग पकड़ में आते हैं. उसके बाद भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करना और भाजपा के कार्यकर्ताओं को दबाकर उनके खिलाफ में झूठे केस दर्ज करना. उसके विरोध में आज हिंदू समाज और भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर आया है. जब पादरी खुलेआम कह रहा है कि हम धर्मांतरण करेंगे. हमें संविधान में छूट है. यह कानून का उल्लंघन कर रहा है. खुलेआम प्रताड़ना कर रहा है. हमारे कार्यकर्ताओं के आवेदन देने के बाद भी आप उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. तो कहीं ना कहीं सरकार का दबाव है, कांग्रेस सरकार धर्मांतरण को प्रोत्साहित कर रही है.

पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डे ने कहा कि धर्मांतरण के विरोध में हमारे सभी कार्यकर्ता और आम नागरिक बहुत आक्रोशित हैं. हम अपनी बात रखने जा रहे हैं कि जो संविधान की प्रतियां जलाने की बात कह रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जानी चाहिए. ऐसे लोग जो वहां धर्मांतरित कर रहे हैं. हम उसका सबूत दे रहे हैं. उसके बाद भी उस पर एफआईआर नहीं हो रही है. कांग्रेस की सरकार हमारे खिलाफ षड्यंत्र कर रही है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus