दिल्ली। पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के बीच तलवारें खिंच गई हैं। अब भाजपा ने एक और दांव खेला है।
चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही पश्चिम बंगाल में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगाल दौरे में उनके काफिले पर हुए पथराव में पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है। वहीं अब बंगाल में सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस के बागी विधायक शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा को बढ़ाकर सरकार ने जेड प्लस कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार उनके जीवन के संभावित खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है।
शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में मंत्री थे। उन्होंने पिछले परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने कहा था कि पार्टी में रहकर अब काम करना संभव नहीं है। अधिकारी को जनाधार वाला एक प्रभावशाली नेता माना जाता है। उनका इस्तीफा ममता बनर्जी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। अधिकारी के देर सबेर भाजपा ज्वाइन करने की चर्चा हो रही हैं।