लखनऊ. भाजपा ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के बारे में अखिलेश यादव के कथित बयान को लेकर उनके खिलाफ पोस्टर लगाया है. जिसमें बीजेपी ने अखिलेश पर जोरदार तंज कसा है. इस पोस्टर में बीजेपी ने मुख्तार अंसारी का हवाला देते हुए उन पर निशाना साधा है.

ये पोस्टर भाजयुमो महामंत्री (लखनऊ) अमित त्रिपाठी ने लगाया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘शर्म करो अखिलेश यादव जी. खूंखार अपराधी मुख्तार अंसारी की मौत पर दिखा रहे संवेदनाएं आतंकी हमले का शिकार हुए हिंदू शुभम द्विवेदी के घर जाने में क्यों खत्म हो गई भावनाएं? फर्क है साफ शायद! आतंकियों से रिश्ता है खास, हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों? पूछता है हिंदू समाज’.

इसे भी पढ़ें : संबंध होगा तभी किसी के दुख में शामिल होंगे क्या? शुभम द्विवेदी पर अखिलेश का विवादित बयान, घर जाने को लेकर कहा- परिवार से मेरा कोई संबंध नहीं

क्या बोले थे अखिलेश?

बता दें कि शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी पत्रकार ने अखिलेश यादव से पूछा कि आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर मुख्यमंत्री और सभी नेता गए है क्या आप भी जाएंगे? इसका जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ‘हालांकि परिवार से मेरा कोई संबंध नहीं है. मैं अपनी पार्टी के लोगों से कहूंगा कि ऐसी घटना में जरूर पहुंचना चाहिए.’