BJP Congress Poster War: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल शनिवार (18 जनवरी) को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. राहुल गांधी के बिहार आगमन को लेकर बिहार में सियासत गर्म हो गई है. राहुल गांधी कल पटना स्थित बापू सभागार में संविधान रक्षा सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेंगे. यह कार्यक्रम बिहार के सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहे एनजीओ के जरिए आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में राहुल गांधी को संबोधन भी करना है. उसके बाद वो कांग्रेस कार्यालय में स्टाफ क्वार्टर का उद्घाटन भी करेंगे.
कांग्रेस के पोस्टर बीजेपी ने दिया जवाब
राहुल गांधी के बिहार दौरे पर पोस्टर वार का भी दौर शुरू हो गया है. पहले जहां कांग्रेस ने पटना की सड़कों पर राहुल का पोस्टर लगाते हुए संविधान बचाव के पोस्टर लगाया था. वहीं, अब बीजेपी ने पोस्टर के जरिए कांग्रेस और राहुल गांधी को जवाब दिया है. बीजेपी ने पटना की सड़कों पोस्टर लगाया है, जिसमें राहुल गांधी की तस्वीर है और कैप्शन में लिखा गया है, ‘हिंदू हिंसक होता है’. बीजेपी ने ये भी लिखा है कि, ‘सोचा कि बिहार के हिंदुओं को याद दिला दूं’.
बीजेपी ने राहुल गांधी पर बोला हमला
दरअसल संसद के अंदर राहुल गांधी ने हिंदुओं को लेकर जो बयान दिया था, उसको याद करने की कोशिश बीजेपी ने पोस्टर के माध्यम से की है. एक अन्य पोस्टर में लिखा गया है कि सोचा की देशवासियों को याद दिला दूं और राहुल गांधी के जरिए यह कहना कि मेरे परदादा नेहरू ने ही संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर को चुनाव में हराया था, ये पोस्टर भी लगाया गया है. वहीं एक अन्य पोस्टर में फिर से लिखा गया है कि, सोचा कि बिहार के हिंदू भाइयों को याद दिला दूं कि राहुल गांधी ने कहा था मंदिर में पूजा करने वाले महिला को छेड़ते हैं.
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार को CM बनाने पर चिराग की कभी हां कभी ना…तेजस्वी के लिए कहा- मेरे छोटे भाई के मन में है इस बात की घबराहट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें