रायपुर। राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं. सेवाग्राम, अमर जवान ज्योति के अलावा राहुल गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना को राजनीतिक ध्येय से कराए जाने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी से सभी योजनाओं की जानकारी लेने के बाद ही शुभारंभ करने का आग्रह किया है.

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि सेवाग्राम बनाया जा रहा है, पर इसकी न प्रशासकीय स्वीकृति है, न बजट, न आधार है. हाई कमान की नजरों में आने के लिए कार्य किया जा रहा है. गांधी जी के स्मृति स्थलों को संजोने का सरकार कार्य करे. शराब बंदी कर उदाहरण दे सरकार. इसी तरह से उन्होंने अमर जवान ज्योति के बारे में कहा कि यह भी कांसेप्ट है, लेकिन इसकी कोई अवधारणा नहीं है. शहीद स्मारक में ही ज्योति जलाई जाए.

कांग्रेस सरकार पर इन तमाम कार्यों को राजनीतिक मायने से कराए जाने की बात कहते हुए राहुल गांधी से आग्रह किया कि सभी योजनाओं की जानकारी लेने के बाद ही इनका शुभारंभ करे. इसके अलावा राहुल गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के लिए पारदर्शिता के साथ मजदूरों का चयन करने की बात कही, वहीं जिन मजदूरों का पंजीयन किया गया है, उन्हें न्याय योजना के तहत पूरी राशि दी जाए.