रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के औचक दौरे पर राजनीतिक के साथ-साथ अब दूसरे सवाल भी उठने लगे हैं. भाजपा ने कोरोना प्रभावित दिल्ली से आए पुनिया के क्वारेंटाइन को लेकर राज्य सरकार से सवाल किया है. छत्तीसगढ़ भाजपा ने ट्वीट कर पुनिया के छत्तीसगढ़ के गुप्त दौरे की समाचार की कटिंग को शेयर करते हुए सवाल किया है कि दिल्ली और छत्तीसगढ़ दोनों जगहों पर कोविड गंभीर समस्या है, ऐसे में क्या नियमतः पुनिया को क्वारेंटाइन नहीं किया जाना चाहिए था. पुनिया के साथ उनसे मुलाकात करने वालों के क्वारेंटाइन की बात कहते हुए भाजपा ने नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की बात कही है. वहीं भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ने वीडियो संदेश में इसी बात को दोहराते हुए कहा कि दिल्ली और छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित बड़ी संख्या में हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या यह विधि-निषेध का उल्लंघन नहीं है. राज्य सरकार से सवाल किया कि पुनिया को क्वारेंटाइन होना चाहिए की नहीं? क्या राज्य़ में क्वारेंटाइन नियम समाप्त कर दिया है? आम लोगों के लिए क्वारेंटाइन के नियम अलग हैं, और पुनिया के लिए क्या क्वारेंटाइन नियम में कोई विशेष प्रावधान किया गया है?