रायपुर. आखिर क्यों कांग्रेस की सरकार आते ही अपराधी बैखौफ हो जाते हैं? आखिर क्यों कांग्रेस की सरकार आते ही नक्सलियों को लगता है कि उनकी सरकार आ गई? आखिर क्यों कांग्रेस की सरकार आते ही कानून व्यवस्था चरमराने लगती है? भारतीय जनता पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इन सवालों को उठाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जवाब मांगा है.
छत्तीसगढ़ भाजपा ने ट्विटर में छत्तीसगढ़ पूछत हे के नाम से रायगढ़ जिला के टीमरलगा में खनन माफिया ने आईएएस को कुचलने की कोशिश की खबर के साथ कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से तीखे सवाल किए हैं. वहीं दूसरे ट्वीट में अपराध का गढ़ बना छत्तीसगढ़ शीर्षक से लोगों को ताकीद किया है कि सावधान! आप कांग्रेस सरकार वाले छत्तीसगढ़ में हैं. अपने जान माल की हिफाजत स्वयं करें, क्योंकि बदलेश दाऊ बदला-तबादला के बाद अभी प्रचार में व्यस्त हैं. अपराधी बेखौफ होकर हत्या-लूट, चोरी-डकैती, बालात्कार को अंजाम दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी मस्त है, जनता त्रस्त है.
– आखिर क्यों कांग्रेस की सरकार आते ही अपराधी बेखौफ हो जाते हैं?
– आखिर क्यों कांग्रेस की सरकार आते ही नक्सलियों को लगता है कि उनकी सरकार आ गई?
– आखिर क्यों कांग्रेस की सरकार आते ही कानून व्यवस्था चरमराने लगती है?जवाब दीजिए @bhupeshbaghel जी #छत्तीसगढ़_पूछत_हे pic.twitter.com/Dd9BBhNLd8
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 15, 2019