राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में आचार संहिता के बीच बीजेपी (BJP) ने शहडोल जिला कलेक्टर को हटाने की मांग उठाई है। पार्टी ने इसके लिए चुनाव आयोग से शिकायत भी की है। शहडोल जिला प्रशासन ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को कपड़े से ढक दिया था। जिससे नाराज होकर बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शिकायत की है और कहा है कि उन्हें कहीं और पदस्थ किया जाए। 

CM शिवराज छत्तीसगढ़ में भरेंगे चुनावी हुंकार: CG में चुनाव के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, MP के इन तीन नेताओं के नाम शामिल 

दरअसल, हाल ही में शहडोल शहर में स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को जिला प्रशासन ने कपड़े से ढक दिया था। इसकी जानकारी मिलते ही बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से इसकी शिकायत की। उन्होंने कहा कि यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय का अपमान है। शहडोल कलेक्टर को यहां से हटाया जाए और किसी अन्य जगह में पदस्थ किया जाए। प्रतिमा के साथ न तो किसी राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह है और न ही प्रतिमा ऐसी है कि उससे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है।

MP में आगजनी की तीन घटनाएं: धार में खड़े ट्रक में आग लगने से एक व्यक्ति जिंदा जला, बैतूल में दो बाइक में भिड़ंत के बाद आग से बुजुर्ग की मौत, निवाड़ी में जूते-चप्पल के गोदाम में लगी आग 

भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी ने शिकायत में कहा है कि पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा पर ढका गया कपड़ा हटाकर उसे मूल स्वरूप में लाने के लिए आदेश शहडोल जिला प्रशासन को दिया जाए। शहडोल जिला कलेक्टर को पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर इस प्रकार के कार्य करने पर उन्हें जिले से हटाकर अन्यत्र पदस्थ किया जाए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus