सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर. भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने जनपद पंचायत अध्यक्षों के चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव होने के महीनों पहले ही तरह सरकार ने कहा था कि प्रत्यक्ष चुनाव होंगे, लेकिन अचानक अप्रत्यक्ष चुनाव हुए. जो व्यवस्था है उसे क्यों बदला गया उस पर शासन ने जवाब नहीं दिया.

हाल ही में 25 सदस्यों वाली बोड़ला जनपद पंचायत में 15 सदस्य कांग्रेस अपने साथ लेकर आती है लेकिन उन सदस्यों में भी कांग्रेस को भरोसा नहीं. आज जिसका खुलासा हुआ. 15 में से 4 कांग्रेस के प्रत्याशी थे, जिन्होंने वोट डाला. शेष 11 जनपद सदस्य थे, जिन्हें प्रॉक्सी वोट डलवाया गया.

15 सदस्य में से 11 सदस्य पीठासीन अधिकारी के समक्ष इस बात की आपत्ति की, लेकिन इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया और 11 लोगों को प्रॉक्सी वोट की अनुमति दी गई. इस तरह से कांग्रेस ने वहां विजयी प्राप्त की. इस तरह के मतदान करने की अनुमति देना ये सिध्द करता है कि वे हार रहे थे चाहे नगरीय निकाय चुनाव हो, चाहे जनपद हो, सभी में आरटीआई के माध्यम से हमने जानकारी मांगी है और भी जानकारी जुटाई जा रही है जिसका खुलासा जल्द किया जाएगा.