रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस (Congress) का 85 वां राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू हो गया है। कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर भाजपा (bjp) प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sao) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इस दौरान साव ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आगमन को लेकर निशाना साधते हुए सवाल उठाए और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को भी घेरे में लिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरुण साव ने राहुल गांधी के छतीसगढ़ आगमन पर कहा कि राहुल गांधी चुनाव के समय आये थे। छत्तीसगढ़ की जनता से वादे किये थे, अब फिर रायपुर आये है, जनता जानना चाहती हैं उन वादों का हिसाब लेकर आये हैं कि नही? कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व राजधानी रायपुर में है, जनता जवाब चाहती है।

CG BREAKING: कांग्रेस के अधिवेशन में सुरक्षाकर्मी को आया हार्ट अटैक, मची अफरा-तफरी…

इसके साथ ही अरुण साव ने कहा, नक्सली घटना हो रही हैं। हमने विधायक भीमा मंडावी को खोया, 4 प्रमुख पदाधिकारी को खोया। यहां टारगेट किलिंग हो रही है। इनका दोषी कौन हैं? कांग्रेस जवाब दे।

BIG BREAKING: महाधिवेशन के लिए रायपुर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल और सोनिया गांधी,CM बघेल समेत बड़े नेताओं ने किया भव्य स्वागत…

पीएम आवास को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में 11 लाख गरीब परिवार पीएम आवास से वंछित है, कांग्रेस नेतृत्व जवाब दे। प्रधानमंत्री की योजना हैं इसलिए भूपेश बघेल ने राज्यांश नहीं दिया। राज्यांश न देने के कारण टीएस सिंहदेव ने विभाग छोड़ दिया। साथ ही प्रधानमंत्री की जल जीवन मिशन योजना को लेकर अरुण साव ने कहा, छत्तीसगढ़ अंतिम पायदान पर हैं। नल से जल मिलने में देरी क्यों हुई? कब जल मिलेगा? कांग्रेस ने वादा किया था बेरोजगार को 2500 देंगे। सरकार ने देरी से अभी जाकर घोषणा किया है, इतने साल का पैसा कब मिलेगा?

पूर्व CM येदियुरप्पा ने राजनीति से लिया संन्यास, बोले- आखिरी सांस तक भाजपा के लिए करूंगा काम

इसके साथ ही अरुण साव ने कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व से कई सवाल पूछे। उन्होंने कहा सरकारी-अधिकारी, कर्मचारी, आंगनबाड़ी, पंचायत के सचिव सब जानना चाहते हैं, जो उनसे वादा किया था, वो कब पूरा होगा? गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाए थे शराबबंदी कब होगी? शराब के माध्यम से खजाने की लूट हो रही, वो कब बन्द होगा? नशे का कारोबार कब बन्द होगा? धर्मांतरण का खुला खेल कब खत्म होगा? यहां की संस्कृति को चौपट करने का काम कब बंद होगा?