रायपुर. नगर निगम द्वारा यूजर चार्ज में नगर निगम द्वारा की गई बढ़ोतरी का भाजपा ने विरोध किया है.बीजेपी के नेता नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया से मुलाकात कर यूजर चार्ज घटाए जाने की मांग की.
मंत्री से मुलाकात के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि व्यापारियों से यूजर चार्ज वसूल किया जा रहा है. छोटे से छोटे व्यापारियों से भी हर माह 500 रुपए तक की वसूली की जा रही है, ऐसे करीब 20 हजार गरीब व्यापारी रायपुर में हैं, जिनसे सालभर में लगभग 20 करोड़ रुपए की वसूली की जा सकती है. इस संबंध में हमने मंत्री से मुलाकात की है. उन्होंने हमे आश्वस्त किया है कि मांगों पर ध्यान दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार के समय 2017 में ये कानून आया था, और उस समय व्यापारियों के विरोध के बाद बीजेपी की सरकार ने यूजर चार्ज नहीं लिया था. अब भी व्यापारी विरोध कर रहे हैं. एक नया यूजर चार्ज व्यापारियों पर थोप दिया गया है, यदि ऐसी ही स्थिति रही तो भाजपा सड़क पर उतरकर संघर्ष करेगी.
भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद मंत्री शिव डहरिया ने कहा श्रीचंद सुंदरानी और व्यापारी संघ के लोग आए थे. उन्होंने यूजर चार्ज के संबंध में ज्ञापन दिया. हमने कहा कि विचार करेंगे. भाजपा की सरकार के समय में यूजर चार्ज के लिए विधानसभा में एक्ट पारित किया गया था, रेट भी उसी समय का है.
मंत्री ने कहा कि यूजर चार्ज केवल रायपुर ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में लिया जाता है. मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ से ज्यादा यूजर चार्ज लिया जाता है. यहां का अधिकतम रेट 600 से ज्यादा नहीं है. सेंट्रल गवर्नमेंट का रूल है कि यूजर चार्ज लिया जाना चाहिए, 15 वे वित्त आयोग ने भी कहा है कि यूजर चार्ज लें.