रायपुर। बढ़ते अपराधों पर गृहमंत्री द्वारा दिये गए बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आंख बंद कर यदि सोए रहे और उन्हें अपराध नहीं दिखता नही दिखता तो यह बेहद दुर्भाजनक है।

मुख्यमंत्री के क्षेत्र में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या हो जाती है और दो महीने बाद भी अपराधी को पकड़ा नही जाता है। मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, कृषि मंत्री के क्षेत्र में किसान आत्महत्या कर रहे है। उन कारणों का पता नहीं किया जाता।

एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर परिवार का मुखिया खुद आत्महत्या कर लेता है। उसके कारणों की वजह नहीं तलाशी जाती। चाकूबाजी की घटना सालों बाद बढ़ गई है। पुलिस को राजनीतिक मामलों में उलझा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि मै रात में घूमता हूँ, मुझे कभी शहर में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी नजर नहीं आती। शहर के गुंडों बदमाशों पर कोई कार्रवाई होते नजर नहीं आता। रोको, टोको और ठोको ये काम पुलिस का होना चाहिए लेकिन पुलिस सिर्फ राजनीतिक मामलों में लगी रहती है। कई घटनाओं को लेकर हमे डीजीपी और एसपी को फोन करना पड़ता है. ऐसे घटनाक्रमों में भी अपराधियों को बचाने में लगी होती है।

आपको बता दें राजधानी सहित प्रदेश में तेजी से बढ़ते अपराधों को लेकर गृहमंत्री का एक बयान आया था जिसमें उन्होंने जनता से ही सुझाव मांगा था।