कुंदन कुमार/पटना। सुप्रीम कोर्ट द्वारा शरजील इमाम और उमर खालिद की जमानत याचिका को खारिज किए जाने पर बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा शरजील इमाम और उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज किए जाने के फैसले का पार्टी स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि बिहार के जहानाबाद निवासी शरजील इमाम दिल्ली दंगों का आरोपी रहा है और उसे सजा मिलनी ही चाहिए थी। नीरज कुमार के अनुसार, इस निर्णय से न्याय व्यवस्था पर लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है तथा अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर बिहार की आबरू बचाई है। उन्होंने इसे पूरी तरह स्वागत योग्य कदम बताया।

संजय जायसवाल का तीखा हमला

वहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा शरजील इमाम और उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज किए जाने पर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने भी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि उमर खालिद और शरजील इमाम के खिलाफ सभी साक्ष्य मौजूद हैं और उसी आधार पर उनकी जमानत अर्जी खारिज की गई है। उनका दावा है कि कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि अगले एक वर्ष तक वे जमानत के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। उन्होंने इसे न्यायिक प्रक्रिया की बड़ी पुष्टि बताया। संजय जायसवाल ने लालू प्रसाद यादव पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि वे देश के सबसे भ्रष्ट नेताओं में शामिल रहे हैं और अदालत ने उन्हें सजा दी है। वहीं, तेजस्वी यादव को लेकर उन्होंने कहा कि वे इस सदी में किसी भी बड़े पद पर नहीं पहुंच पाएंगे।