रायपुर। मरवाही उपचुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने एलान कर दिया है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों ने चुनाव के लिए पार्टी को पूरी तरह से तैयार बताते हुए चुनाव में जीत का भरोसा जताया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका एजेंडा ऐन-केन-प्रकारेण चुनाव जीतने का है, सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर चुनाव जीतना चाहती है. भाजपा ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

भाजपा सांसद सुनील सोनी ने मरवाही उपचुनाव के संदर्भ में कहा कि कांग्रेस का आतंक रहा है. सरकार ने सभी वर्गों का हक छीना है. हमारी सरकार के वक़्त की उपलब्धियों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. बीजेपी यह चुनाव जरूर जीतेगी. भूपेश सरकार ने उप चुनाव के लिए पूरा तंत्र झोंक दिया है. ऐन-केन-प्रकारेण चुनाव जीत लें यह उनका एजेंडा है. सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर कांग्रेस सरकार चुनाव जितना चाहती है. हम चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं.

कृषि बिल पर किसानों को गुमराह कर रही कांग्रेस

वहीं कृषि विधेयक पर मचे सियासी उफान पर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि किसानों को गुमराह करने का काम कांग्रेस कर रही है. इस कानून में एमएसपी खत्म नहीं होगा. आजादी के बाद पहली बार किसानों के हित में बड़ा फैसला हुआ है. किसानों को आजादी दी गई कि अपनी उपज एक राज्य से दूसरे राज्य में बेच सकता है. बाजार में प्रतिस्पर्धा होगी. किसान चाहे तो अपनी उपज मंडी में बेचे या फिर बाजार में बेचे. सदन में सवा पांच घंटे चर्चा हुई. चर्चा के बाद बिल पास हुआ.

कांग्रेस दिखा रही अपना दोहरा चरित्र

सांसद सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को यह समझना चाहिए कि कैसे कांग्रेस का दोहरा चरित्र दिखता है. जो बिल पास हो गया उसे दो दिन बाद वापस लेने की मांग की गई. छत्तीसगढ़ में किसानों को 25 सौ रुपये की दर पर धान नहीं खरीद रही. स्वास्थ्य के मामले में भी सरकार ने जनता की सुविधा को नजरअंदाज कर दिया. स्मार्ट कार्ड समाप्त कर दिया. आयुष्मान योजना समाप्त कर दिया. आज लॉकडाउन खत्म होने के बाद राजभवन मार्च में कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई गई. ऐसे में लॉकडाउन का क्या अर्थ रहा. आज हजारों की संख्या में कांग्रेस प्रदर्शन में शामिल रहे. ये नौटंकी करने वाली सरकार है.

छत्तीसगढ़ को जागीर समझ रही सरकार

वहीं झीरम घाटी मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दुर्भावनापूर्ण ढंग से काम करेगी, तो उसके खिलाफ फैसले आएंगे ही. कोर्ट के सभी फैसलों में कांग्रेस सरकार मुंह की खा रही है. कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ को राज्य नहीं अपनी जागीर समझकर काम कर रही है. ये दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. एनआईए जांच का एलान कांग्रेस की सरकार ने किया था. भूपेश जी ने कहा था सबूत मेरे जेब में पड़ा है. आखिर वह सबूत निककेगा कब. इसे राजनीति विषय बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है.