इंदर कुमार, जबलपुर। मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी इन दिनों पार्टी का सिरदर्द बने हुए हैं। आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों बटोरने वाले नारायण त्रिपाठी रैगांव विधानसभा उपचुनाव का समीकरण बिगाड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं। यही बीजेपी को डर सता रहा है कि, नारायण त्रिपाठी की बयानबाजी कहीं रैगांव विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी को नुकसान न पहुंचा दें, लिहाजा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दत्त शर्मा ने भी अपने सतना दौरे पर उनसे बंद कमरे में मुलाकात की उन को समझाने की कोशिश की। आज फिर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी की मुख्यमंत्री से मुलाकात होगी, मुख्यमंत्री उन्हें समझाने की कोशिश करेंगे।

विंध्य प्रदेश को लेकर बागी तेवर अपनाए हुए हैं विधायक।

आपको बता दें कि बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी अलग से विंध्य प्रदेश बनाने को लेकर कई दिनों से आंदोलन छेड़े हुए है। यही वजह है कि वह आए दिन पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी करते हुए दिख जाते हैं। नारायण त्रिपाठी का बयान अक्सर अखबारों की सुर्खियां बने रहता है। मध्यप्रदेश में बिजली के संकट को लेकर भी नारायण त्रिपाठी ने सरकार को कई बार घेरने की कोशिश की। बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी जबलपुर केके शक्ति भवन में भी इस बात ककि लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं।