रायपुर। बीजेपी ने सरकार के खिलाफ वीडियो ‘ठगा गे छत्तीसगढ़’ नाम से जारी किया है. वीडियो में कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी और नाकामियों को प्रमुखता से बताया गया. निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने वीडियो के जरिए सरकार को घेरा है.
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने रमन का उल्टा चश्मा जारी किया था, उसका बड़ा असर पड़ा था. अब बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव से पहले ‘ठगा गे छत्तीसगढ़’ जारी किया है. भाजपा के कार्यकर्ता इसे सोशल साइट्स के जरिए तमाम लोगों तक पहुंचाने की तैयारी कर रहे हैं.
धरमलाल कौशिक ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि जिस प्रकार से सरकार चल रही है. उससे लोगों में निराशा है. हमने कई मोर्चों पर इन विषयों को उठाया है. जनघोषणा पत्र में जो वादे किए गए थे, सरकार उन वादों से भाग रही है. ऐसे वीडियो के जरिये लोगों तक पहुंचाने की कोशिश है.
देखिए वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=w1_GOJeIv1E[/embedyt]