शिवम मिश्रा, रायपुर. छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप में 2 कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी को लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि छत्तीसगढ़ में दो कैथोलिक ननों को उनकी आस्था के कारण निशाना बनाकर जेल भेज दिया गया. यह न्याय नहीं, भाजपा-आरएसएस का गुंडा राज है. राहुल गांधी के इस ट्वीट पर बीजेपी ने पोस्टर जारी कर कांग्रेस पर सवाल उठाया है.
भाजपा ने कहा है कि बस्तर की बेटियों की तस्करी मामले में कांग्रेस आरोपियों का समर्थन कर रही. राहुल गांधी एक बार फिर कट्टरपंथी तत्वों के बचाव में खड़े हैं. छत्तीसगढ़ में बस्तर की बेटियों की मानव तस्करी कर रही दो आरोपियों की गिरफ्तारी पर वह जिस तरह से बौखलाए हैं, वह सवाल खड़ा करता है कि क्या कांग्रेस के लिए कोई आरोपी भारतीय कानून से ऊपर है? राहुल जी, बिना जाने अपने वेटिकन सिटी के रिश्तेदारों को बचाने के लिए ट्वीट करने के पूर्व उनके कांड भी जान लीजिए.

भाजपा ने पोस्ट में लिखा है कि ये दोनों आरोपी महिलाएं बिना स्थानीय अनुमति, बिना स्पष्ट दस्तावेज नारायणपुर की तीन युवतियों को झांसा देकर दुर्ग स्टेशन से आगरा ले जा रही थी. स्थानीय लोगों ने संदेह के आधार पर पुलिस को सूचित किया. जांच में मानव तस्करी जैसे गंभीर आरोप सामने आए, जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तारी हुई. विष्णुदेव सरकार छत्तीसगढ़ की बेटियों के साथ है, उनकी सुरक्षा के लिए संकल्पित है.
राहुल गांधी और कांग्रेस को जवाब देना होगा
- क्या आदिवासी बाहुल क्षेत्रों में चल रहे मानव तस्करी को उनका संरक्षण प्राप्त है?
- क्या कांग्रेस के अनुसार मानव तस्करी स्वतंत्रता के दायरे में आता है?
- क्या नन होने से कोई आरोपों से मुक्त हो जाता है ?
- क्या कोई धर्म विशेष का होना संविधान से ऊपर है?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें