सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर के साथ-साथ प्रदेश का विकास कैसे हो, इसके लिए भाजपा ने मोबाइल नंबर जारी कर आम लोगों से सुझाव आमंत्रित किए हैं. इसे भी पढ़ें : केदार कश्यप ने कवासी लखमा को बताया ‘छत्तीसगढ़ का राहुल गांधी’, twitter पर कांग्रेस के लिए कही बड़ी बात…

रायपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने वर्तमान सांसद सुनील सोनी, भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता के साथ भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में मीडिया से संवाद किया. उन्होंने प्रदेश के साथ-साथ राजधानी रायपुर के विकास से जुड़े मुद्दों पर संवाद के लिए मोबाइल नंबर 9238727200 जारी करते हुए आम जनता से सुझाव आमंत्रित किए. जनता से मिले सुझावों पर चुनाव के बाद काम किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Kumhari Bus Accident : घायलों से मिलने एम्स पहुंचे मुख्यमंत्री साय, कहा- बख्शे नहीं जाएंगे घटना के दोषी…

भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि 15 मार्च को एकात्मक परिसर से नामांकन रैली निकलेगी. इसमें प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय भी शामिल होंगे. चुनाव के लिए कल से ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया जाएगा. अब तक 9 विधानसभा क्षेत्रों के 36 मंडलों की बैठकें हो चुकी हैं. 15 हज़ार कार्यकर्ताओं के साथ 121 बातचीत हुई है. इसके अलावा केंद्र प्रमुख, मतदान प्रमुख, मंडल प्रमुख, जिला प्रमुख और मोर्चा प्रकोष्ठ प्रमुखों से बातचीत की गई है.