लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में कुल 10 नाम घोषित किए गए हैं, जिनमें यूपी की मैनपुरी, गाजीपुर समेत कई अहम सीटें शामिल हैं. भाजपा ने अपनी नई लिस्ट में यूपी से 7 नामों का ऐलान किया है. इसके तहत मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर उम्मीदवार होंगे, जिनका मुकाबला सपा के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल से होगा. कौशांबी लोकसभा सीट से विनोद सोनकर चुनाव लड़ेंगे.
फूलपुर से पार्टी ने कुर्मी समुदाय के नेता प्रवीण पटेल को मौका दिया है. यह फैसला अहम है क्योंकि इस लोकसभा क्षेत्र में कुर्मी और मौर्य समुदाय की अच्छी आबादी है. इलाहाबाद सीट से भाजपा ने नीरज त्रिपाठी को मौका दिया है, जो ब्राह्मण चेहरे हैं. अब तक यहां से रीता बहुगुणा जोशी सांसद थीं, लेकिन इस बार उनका टिकट काट दिया गया. पार्टी ने बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर से बीपी सरोज और गाजीपुर से पारसनाथ राय को उतारा है.
भाजपा ने UP से 7 नए नाम घोषित कर दिए हैं, लेकिन अब भी कैसरगंज, रायबरेली जैसी चर्चित सीटों पर उम्मीदवार के नाम तय नहीं हुए हैं. कैसरगंज सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं, जबकि रायबरेली में शायद पार्टी इंतजार के मूड में है. भाजपा पहले देखना चाहती है कि रायबरेली में कांग्रेस की ओर से किसे कैंडिडेट बनाया जाता है. उसके बाद ही फिर उम्मीदवार तय किया जाए. जिले की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोड पांडे ने सपा से बगावत कर दी थी और राज्यसभा चुनाव में समर्थन किया था. माना जा रहा है कि भाजपा की तरफ से अब उन्हें ही लोकसभा का उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
भाजपा ने चंडीगढ़ की लोकसभा सीट से इस बार संजय टंडन को टिकट दिया है. अब तक यहां से बॉलीवुड की सिलेब्रिटी किरण खेर सांसद थीं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला है. इसके कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे. इस लिस्ट में बंगाल की आसनसोल सीट से एसएस अहलूवालिया का नाम भी शामिल है. इस सीट से पहले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन उनके नाम पर विवाद हुआ तो खुद ही टिकट लौटा दिया. अब पार्टी ने अपने पुराने चेहरे को यहां से उतारा है.
भाजपा की इस लिस्ट में जिन 9 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है, 2019 में उनमें से 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. लेकिन इनमें से सिर्फ 2 सीटों मछलीनगर और कौशाम्बी में मौजूदा सांसदों को टिकट दिया है. जबकि 4 सीटों पर सांसदों के टिकट काट दिए हैं. आसनसोल पर 2019 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते बाबुल सुप्रियो पहले ही इस्तीफा देकर TMC में शामिल हो गए थे.