नई दिल्ली। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 52 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को जमशेदपुर ईस्ट सीट से मैदान में उतारा है. वहीं प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा को पार्टी ने चक्रधरपुर से टिकट दी है.
आपको बता दें झारखंड में 81 सीटों पर 5 चरणों में मतदान होगा. 23 दिसंबर को मतगणना की जाएगी. 6 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले चरण का मतदान 30 नंवबर को, दूसरा चरण का मतदान 7 दिसंबर, तीसरे चरण का मतदान 12 दिसंबर, चौथे चरण का मतदान 16 दिसंबर और पांचवे चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा.
झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्रों में से 67 नक्सल प्रभावित हैं. इस वजह से यहां पांच चरणों में मतदान कराया जाएगा.
देखिये सूची