यशवंत साहू, भिलाई। नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने के दो दिन पहले भाजपा ने रिसाली निगम के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कल देर रात भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि समग्र विकास के संकल्प के साथ भाजपा का उम्मीदवार मैदान पर है.
धरमलाल कौशिक ने रिसाली चुनाव कार्यालय में भाजपा का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हमें जनता का व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है. रिसाली के समग्र विकास के लिए हमने उम्मीदों के दस्तावेज को तैयार किया है. उन्होंने कहा कि रिसाली की जनता को कांग्रेस ने छला है. अब वक्त कांग्रेस को करारा जवाब देना का है. हमने जो दस्तावेज तैयार किया है. उसमें जनता के उम्मीदों मुताबिक रिसाली के विकास पर बल दिया गया है.
घोषणा पत्र जारी किए जाने के दौरान प्रदेश महामंत्री किरण देव, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, पूर्व विधायक जागेश्वर साहू, जिला भाजपा संगठन प्रभारी पुरंदर मिश्रा, माया बेलचंदन, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे. इसके पहले नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने रिसाली के कई वार्डों जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लिया. उन्होंने भाजपा के पार्षद उम्मीदवारों को समर्थन देने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : 17 दिसंबर का राशिफल : इस राशि के जातक रहें सावधान, वाहन चलाते वक़्त हो सकती है दुर्घटना, जानिए आपकी राशि में क्या है खास ?
Read more : Is Crypto Looming? Panic Rises after Govt Lists Bill with Few Exceptions
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक