कुंदन कुमार, पटना। बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। बीजेपी ने लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से प्रत्याशी बनाया है।

जानें किसे कहां से मिला टिकट?

बीजेपी द्वारा जारी दूसरी सूची के अनुसार मैथिली ठाकुर के अलावा हायघाट से राम चंद्र प्रसाद, मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार, गोपालगंज से सुभाष सिंह, बनियापुर से केदार नाथ सिंह, छपरा से छोटी कुमारी, सोनपुर से विनय कुमार सिंह, रोसड़ा (अजा) से बीरेंद्र कुमार, बाढ़ से डॉक्टर सियाराम सिंह को, अगिआंव (अजा) से महेश पासवान, शाहपुर से राकेश ओझा और बक्सर से पूर्व IPS आनंद मिश्रा को टिकट मिला है।

इन नेताओं का टिकट कटा

बीजेपी ने बाढ़ से ज्ञानेंद्र ज्ञानू का टिकट काटा है। वहीं, इसके साथ छपरा से CN गुप्ता का टिकट कटा है। टिकट कटने से नाराज नेता बागी रूख अपना सकते हैं। गौरतलब है कि कल टिकट कटने से नाराज गोपाल मंडल सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठ गए थे। वहीं, अब यह देखने वाली बात होगी की टिकट काटे जाने पर सीएन गुप्ता और ज्ञानेंद्र ज्ञानू क्या कुछ रूख अपनाते हैं।

17 अक्टूबर को मैथिली का नामांकन

अलीनगर से टिकट मिलने के बाद मैथिली ठाकुर 17 अक्टूबर को नामांकन करेंगी। मैथिली महज 25 साल की हैं और इस बार बिहार की ‘सबसे युवा’ उम्मीदवार मानी जा रही हैं। अपनी मधुर आवाज के दम पर तो वह लाखों दिलों पर राज करती हैं। वहीं, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि उनका ‘सियासी सुर’ लोगों को पसंद आता है या नहीं?

ये भी पढ़ें- ‘संजय-विजय और ललन सिंह ने JDU को बर्बाद कर दिया’, नामांकन के बाद तेजस्वी का CM नीतीश पर बड़ा बयान