नितिन नामदेव, रायपुर। नफरती भाषण (हेट स्पीच) के मामले में भारतीय जनता पार्टी के आठ नेताओं को कांग्रेस की शिकायत पर पुलिस ने नोटिस जारी किया है. पुलिस की कार्रवाई पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपाइससे घबराने वाली नहीं. हम जवाब देंगे.
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की भाजपा नेताओं के बयानों पर एसएसपी से शिकायत की गई थी. मामले में भाजपा के आठ नेताओं को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें प्रदेश आईटी सेल प्रभारी सुनील एस पिल्लई, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष केदार नाथ गुप्ता, मंडल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा योगी साहू, विभाग संयोजक भाजपा युवा मोर्चा कमल शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभांकर, छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष नंदन जैन और भाजपा कार्यकर्ता बिट्टू पानीग्रही शामिल हैं. इन सभी से 17 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक जवाब मांगा गया है.
सरकार भी कांग्रेस की, पुलिस भी कांग्रेस की
हेट स्पीच मामले में पुलिस की ओर से नोटिस भेजे जाने पर भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. इस मामले को लेकर भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने ‘सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का’ दोहा कहते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार है, पुलिस भी कांग्रेस की है. कांग्रेसियों ने हेट स्पीच के लिए रिपोर्ट नहीं की है. निश्चित रूप से प्रशासन पुलिस प्रशासन पर दबाव है. भाजपा इससे घबराने वाली नहीं है हम जवाब देंगे.
बिरनपुर के लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पुलिस प्रशासन पर दबाव बना रही है. बिरनपुर में सामाजिक सौहार्द्र खराब होने की वजह बीजेपी ने शासन-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन अब प्रदेश में इसे उलट कर राजनीतिक स्वरूप दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मानव जीवन के साथ खिलवाड़ होता है, तो ऐसे अपराधियों के घर बुलडोजर चलना चाहिए.
देश की जनता ने कांग्रेस को अस्वीकार किया
वहीं केंद्र और अडानी की संबंध को लेकर कांग्रेस के नुक्कड़ सभा पर केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता जेल में हैं,
और कुछ नेता बेल में हैं. राष्ट्र से लेकर राज्य तक यही स्थिति है. इनके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. जनता ने पूरे देश में कांग्रेस पार्टी को अस्वीकार कर दिया है.
नवीनतम खबरें –
- माफिया अतीक का गुर्गा असाद कालिया और भाई फैजान गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित किया था 25 हजार का इनाम
- CG Weather Update : मौसम का फिर बदला मिजाज, प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की बारिश के साथ वज्रपात के आसार
- बसपा सांसद अफजाल अंसारी के भाग्य का फैसला आज, MP-MLA कोर्ट सुनाएगी फैसला
- असद और गुलाम के शव लेकर प्रयागराज पहुंची पुलिस, आज होगा अंतिम संस्कार
- कर्नाटक चुनाव में एमपी कांग्रेस के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी: AICC ने की विधानसभा प्रेक्षकों की नियुक्ति, इन्हें बनाया ऑब्जर्वर
ये भी पढ़ें-
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक