रायपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने भाजपा सांसदों के निवास व कार्यालय का कांग्रेस द्वारा घेराव करने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता को छलने वाले कांग्रेस नेता अब गुमराह करने की राजनीति करने पर अमादा है जो अवांछनीय कृत्य है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सरकार जनता की आंखों में धूल झोकने के बजाय चुपचाप किसानों का धान खरीदे नहीं तो राजनीतिक रोटी सेंकने के चक्कर में अपना हाथ जला बैठेगी.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि गंगाजल उठाकर कसम खाने वाले और राहुल गांधी के सामने चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए धान खरीदी के लिए राशि जुटाने के गुर बताने वाले तत्कालीन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष भूपेष बघेल व कांग्रेस घोषणा पत्र समिति संयोजक टीएस सिंहदेव क्यों गलत बयानीबाजी कर रहे हैं. क्यों नहीं जनता के सामने आकर धान खरीदी प्रारंभ करवाते हैं? चुनावी घोषणा पत्र जारी करते समय कांग्रेस ने अपने दम से धान खरीदने की डींंगे मारी थी और अब छल प्रपंच पर उतर आए हैं. केन्द्र के खिलाफ झूठ बोल कर भड़काने का कृत्य भूपेश सरकार कर रही है यह अशोभनीय और अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार बहानेबाजी छोड़कर धान खरीदी प्रारंभ करे अन्यथा हम दिखायेंगे कि किसानों को धोखा देने पर कैसे आंदोलन किया जाता है.