भोपाल। बीजेपी कार्यकर्ताओं में अपने नेताओं को लेकर असंतोष अब खुलकर सामने आने लगा है। इसको लेकर रविवार को सांसद आलोक संजर और विधायक रामेश्वर शर्मा को अपने क्षेत्र से उल्टे पांव भागना पड़ा।
दरअसल, बीजेपी के भोपाल सांसद आलोक संजर और हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा कोलार के वार्ड नम्बर 83 में सड़क का भूमि करने पहुंचे थे, लेकिन उनके आने से पहले ही क्षेत्रीय पार्षद से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भूमि पूजन करा लिया। लेकिन, सांसद और विधायक ने दोबारा भूमि पूजन करना चाहा तो पार्षद के पति और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उन्हें यह कहकर ऐसा करने से रोक दिया कि छोटे छोटे भूमि पूजन यदि सांसद और विधायक करने लगे तो छोटे जन प्रतिनिधि क्या करेंगे ?
स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जब इन दोनों को रोका तो झूमा झटकी हो गई और आखिर में सांसद और विधायक को बैरंग लौटना पड़ा। कोलार के कुछ वार्डों में विकास कार्य नहीं होने से नाराज लोगों ने जूतों की मालाएं भी टांग रखीं हैं।
इस साल नवंबर में मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं की बगावत ने बीजेपी नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं।

देखे वीडियो..