रायपुर- शराबबंदी के नाम पर छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छल करने का काम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उनकी पूरी केबिनेट ने किया है उक्त कथन भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कैबिनेट के निर्णय आने के बाद कही है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केवल 50 दुकान बंद करने की बात कर भूपेश सरकार अपनी पीठ थपथपाना चाहती है, जबकि यह साफ तौर पर जनता की आंख में धूल झोंकने के समान है । कल ही मुख्यमंत्री का बयान आया था कि जब समाज चाहेगा तो शराबबंदी होगी जबकि सच्चाई है कि सब शराबबंदी चाहते है लेकिन केवल मुख्यमंत्री ही शराबबंदी नही चाहते है। श्रीचंद सुंदरानी ने कहा शराब का टैक्स बढ़ाने से दारू और महंगी होने वाली है जिससे सरकार अपना खजाना भरेगी । भूपेश सरकार ने शराबबंदी पर छत्तीसगढ़ को छलने का काम किया हैI