सुप्रिया पांडेय, रायपुर. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष लाल सिंह आर्या एक दिवसीय छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. केंद्र की योजनाओं का लाभ आम जनता को मिला या नहीं ये जानने के लिए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष जनचौपाल के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचे.
रायपुर के जगन्नाथ नगर में लाल सिंह आर्या ने अनुसूचित जाति के लोगों से चर्चा की. इस दौरान उन्होने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष पार्टियां ये नहीं चाहती कि केंद्र की योजनाओं का लाभ आमजनता को मिल सके. लाल सिंह आर्या ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल को 8 साल पूरे हो चुके है, भाजपा 30 मई से 15 जून तक पूरे देश में अभियान चला रही है. जिसके तहत भाजपा के नेताओं को जनचौपाल के माध्यम से गरीबो के बीच जाना है, उनसे चर्चा कर जानना है कि केंद्र की योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है या नहीं.
छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना वापस कराई- आर्या
उन्होंने कहा कि यदि किसी को लाभ नहीं मिल रहा है, तो उनसे आवेदन लेकर उनकी समस्याओं का निदान करना है. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने तय किया है कि देश के समस्त अनुसूचित जाति के लोगों को जनचौपाल के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिलाया जाए. यहां विपक्ष की सरकार है जो ये नहीं चाहती कि केन्द्र की योजनाओं का लाभ आमजनता मिले. छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास को वापस कर दिया गया है. जो यहां के दलित, आदिवासी और गरीब जनता के साथ एक बड़ा धोखा है.
इसे भी पढ़ें : सियासत : टारगेर किलिंग पर छत्तीसगढ़ में छिड़ी जुबानी जंग, कांग्रेस ने कहा- कश्मीर के हालात के लिए केंद्र जिम्मेदार
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक