रायपुर। खैरागढ़ में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हेमंत शर्मा ने बुधवार को भूपेश बघेल सरकार के जनहित कार्यों से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कांग्रेस में प्रवेश किया है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता आरपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. रमन सिंह के बेहद करीबी रहे हेमंत शर्मा के कांग्रेस में आने से पार्टी खैरागढ़ में और मजबूत होगी. इसके साथ ही साथ अब यह स्पष्ट हो गया है कि खैरागढ़ चुनाव भारतीय जनता पार्टी बहुत ही बुरी तरीके से हारने वाली है. भाजपा के नेताओं का मनोबल पूरी तरीके से टूट चुका है. यही वजह है कि खैरागढ़ उपचुनाव में मध्य प्रदेश से आयतीत नेताओं को बुलाकर प्रचार करवाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के बयान पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार, कहा- किसानों को राहत पहुंचाने कर्ज लेना भी मंजूर…
आरपी सिंह ने कहा कि डॉक्टर रमन सिंह, धरमलाल कौशिक जैसे नेताओं के ऊपर से अब खैरागढ़ की जनता का विश्वास उठ चुका है, रही सही कसर जिला निर्माण का विरोध करके भारतीय जनता पार्टी ने पूरी कर दी है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने किसानों का विरोध करके यह संदेश दिया है कि भारतीय जनता पार्टी में चाहे नरेंद्र मोदी हों, डॉ रमन सिंह हों, या फिर प्रह्लाद पटेल यह सभी किसानों के खिलाफ हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि अभी भी बहुत सारे भाजपा नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं. आने वाले समय में और भी भाजपा के नेता कांग्रेस में प्रवेश कर सकते हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक