दिल्ली. फिल्म सिटी स्थित एक न्यूज चैनल के स्टूडियो में डिबेट के दौरान शनिवार दोपहर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया और सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच मारपीट तक हो गई। इसके बाद भाटिया की शिकायत पर पुलिस ने अनुराग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया। इससे गुस्साए जिले भर के सपाइयों ने हंगामा किया। देर रात तक सपा कार्यकर्ता एक्सप्रेस वे थाने पर मौजूद रहे और शासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान गौरव भाटिया और अनुराग भदौरिया के बीच किसी बात पर बहस हो गई, जो मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद गौरव ने 100 नंबर पर पुलिस को मामले की सूचना दी। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने स्टूडियो पहुंचकर अनुराग भदौरिया को हिरासत में ले लिया। इसका पता चलते ही पुलिस वैन का पीछा कर सपा से राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और विधानसभा प्रत्याशी रहे सुनील चौधरी, पार्टी के पूर्व प्रवक्ता अनिल यादव के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कोतवाली सेक्टर-20 पहुंच गए।
भीड़ बढ़ने की आशंका में पुलिस अनुराग भदौरिया को सेक्टर-20 कोतवाली से लेकर एक्सप्रेस वे थाने चली गई। कुछ देर में वहां भी सपाई पहुंच गए और थाने के बाहर हंगामा करते रहे।