Google Ads: लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Elections- 2024) में विज्ञापन के लिए राजनीतिक पार्टियां जमकर पैसा बहा रहीं हैं। पार्टियां इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, बैनर, पोस्टर व अन्य माध्यमों से विज्ञापन पर पानी की तरह पैसा बहा रही हैं। इस बीच  Google ads के माध्यम से किन दलों ने कितना खर्च किया है, इसकी जानकारी भी सामने आ गई है। Google Ads के जरिए बीजेपी (BJP) सबसे अधिक खर्च करने वाली पार्टी बन गई है। बीजेपी ने अभी तक 135 करोड़ रुपये खर्च किए है। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस (Congress) है, जिसने लगभग 62 करोड़ से अधिक विज्ञापनों पर खर्च किया है।

6 लोगों के जिंदा जलने का LIVE VIDEO: हाइवे पर हुई बस-ट्रक की टक्कर के बाद लगी आग, छह लोग जिंदा जल गए

लोकसभा चुनाव की अब पांचवें चरण में एंट्री हो गई है। चुनाव को जीतने के लिए सत्ताधारी दल बीजेपी के साथ सभी पारर्टियां चुनाव जीतने के लिए साम दाम दंड भेद का इस्तेमाल कर रहीं हैं। चुनाव में राजनीतिक दलों की ओर से जमकर पैसा भी बहाया जा रहा है।

Nanded IT raid: 26 कारों का बेड़ा, 8 KG सोना, 14 करोड़ कैश और 72 घंटे… नांदेड़ में आयकर विभाग का छापा, 170 करोड़ की संपत्ति जब्त

भारतीय राजनीतिक दलों में सत्तारूढ़ बीजेपी Google एड्स के जरिए प्रचार करने को लेकर सबसे अधिक खर्च करने वाली पार्टी बन गई है। Google एड्स के जरिए बीजेपी ने 135 करोड़ रुपये खर्च विज्ञापनों पर किए है। वहीं इसके बाद कांग्रेस का नंबर है, जिसने लगभग 62 करोड़ से अधिक विज्ञापनों पर खर्च किया है।

Mamata Banerjee: पीएम मोदी को अपने हाथ का बना खाना खिलाना चाहती हैं ‘दीदी’, बोलीं- क्या मोदी जी मेरा खाना स्वीकार करेंगे? क्या मुझ पर विश्वास…

डीएमके ने 29.5 और YSRCP ने 15 करोड़ खर्च किए

आंकड़ों के मुताबिक, 31 मई 2018 से 12 मई 2024 तक राजनीतिक दलों ने Google विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च किया है। बीजेपी ने 135 करोड़, कांग्रेस ने 62.1 करोड़, डीएमके ने 29.5 करोड़, YSRCP ने 15 करोड़ और बीआरएस ने 12.1 करोड़ रुपये विज्ञापनों के लिए खर्च किया है।

‘मेरी मां के साथ रेप किया, मेरे कपड़े उतरवाए और… पीड़िता की आपबीती पढ़कर आपके खड़े हो जाएंगे रोंगटे

BJP के विज्ञापनों में छाए रहे पीएम नरेंद्र मोदी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 29.8 करोड़ रुपए या लगभग 75 फीसदी रकम (कुल 39.4 करोड़ में से) गूगल के वीडियो एड्स पर खर्च की गई और लगभग 9.58 करोड़ रुपए इमेज (तस्वीरों वाले) विज्ञापनों के लिए दिए गए। अधिकतर ऐड्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  को दिखाया गया था, जबकि उनके इर्द-गिर्द देश के टेक्नोलॉजिकल या फिर इंडस्ट्रियल लैंडमार्क्स की तस्वीरें रखी गई थीं। इन ऐड्स में विभिन्न भाषाओं (हिंदी और अंग्रेजी आदि) में पार्टी चिह्न के साथ छोटे-छोटे मैसेज भी लिखे थे।

बिहार शिक्षा विभाग का ऑफिशियल X अकाउंट हैक, हैकर्स ने नाम और फोटो बदला, 2019 में भी पाकिस्तानी हैकर्स ने किया था हैक

लोकसभा चुनवा के पहले ही बीजेपी ने खर्च कर दिए थे 39 करोड़

लोकसभा चुनवा-2024 के पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 80 हजार 667 राजनीतिक विज्ञापनों पर 39 करोड़ 41 लाख 78 हजार 750 रुपए खर्च किए हैं. ये सारे ऐड्स अमेरिकी टेक कंपनी गूगल के जरिए एक जनवरी से 11 अप्रैल, 2024 के बीच दिए गए। यह खुलासा गूगल के एड ट्रांसपेरेंसी सेंटर के स्टैटिस्टिक्स के जरिए हुआ है।

Oleander Flowers: मौत की नींद सुलाता है ये फूल!, केरल सरकार ने 2500 से ज्यादा मंदिरों में इसे चढ़ाने पर लगाई रोक, कहीं आपके घर में भी तो नहीं है ये फूल?