कुंदन कुमार, पटना। बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। अजय आलोक ने एक्स पर एक वीडियो अपलोड करते हुए कांग्रेस को गैंडी कांग्रेस बताया है। अजय आलोक ने कहा कि, अरे बेहया बेशरम गैंडी कांग्रेस…तुमको शर्म भी नहीं आती….कर्पूरी ठाकुर जी की उपाधि ही चोरी करने के लिए बिहार आए थे और अभी भी चुरा रहे हो… इतना गाली सुनने के बाद भी जन नायक बना दिया।
राहुल को बताया पाकिस्तानियों का जननायक
अजय आलोक ने आगे कहा कि, राहुल गांधी जन नायक है, लेकिन भारत विरोधियों के… पाकिस्तानियों के…पाकिस्तान में कितने जयकारे लगते हैं। पाकिस्तान ही जाए ना…वैसे भी अब कोई उपाय नहीं बचा है। पाकिस्तान ही जाना पड़ेगा। आने वाले 2-4 साल में कांग्रेस इतनी सिमट जाएगी की सारे कांग्रेसी छोड़ देंगे। अजय आलोक ने राहुल ने पाकिस्तान की नागरिक्ता सिटिजनशिप के लिए भी अप्लाई करने की भी सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा- गैंडी बनेंगे जननायक – भारत विरोधियों के , नक्सलों के , पाकिस्तानियों के – जय श्री राम
अजय आलोक के इस बायन के बाद अब यह देखने वाली बात होगी की इसपर महागठबंधन के नेताओं और कांग्रेस की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

