Bihar Politics: युवा राजद ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. युवा राजद ने अपने पोस्ट में विजय कुमार सिन्हा का पद, तकिया कलाम और काम बताते हुए डिप्टी सीएम पर हमला बोला था. जिसपर, बीजेपी ने करारा पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा तेजस्वी यादव के पूरे वंश को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं.

डिप्टी सीएम को लेकर युवा राजद का पोस्ट

दरअसल युवा राजद ने विजय सिन्हा का एक पोस्टर जारी किया था. जिसमें सिन्हा के पद, तकिया कलाम और काम बताते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. पोस्ट में लिखा था कि, जो पार्टी ऐसे ऐसों मंदबुद्धि बकैतों (डिप्टी सीएम विजय सिन्हा) के भरोसे हो, उस पार्टी में सचमुच ढंग के नेताओं का अकाल पड़ गया होगा. ये महाशय बिहार के उप मुख्यमंत्री हैं पर ये भी तेजस्वी यादव के ही भरोसे हैं. तेजस्वी जी इनको जानकारी देंगे तभी ये शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे. भारत जलाओ पार्टी का नमूना नंबर वन.

‘घपले-घोटाले से उपजे हुए नेता हैं तेजस्वी’

युवा राजद के इस पोस्ट पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, विजय कुमार सिन्हा लगातार चुनाव जीतने के बाद मंत्री और उपमुख्यमंत्री बने हुए हैं. शिक्षा की बदौलत तेजस्वी यादव के पूरे वंश को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं. नौवीं फेल विद्यार्थी तेजस्वी यादव घपले घोटाले से उपजे हुए नेता हैं. युवा राजद का पोस्ट बताता है कि ‘लूर लक्षण बाई- मरले पर जाई. राजद का संस्कार और लक्षण युवा राजद परिलक्षित कर रहा है.

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में सिवान के जवान रामबाबू सिंह 12 मई को शहीद हो गए थे. जिनका पार्थिव शरीर 14 मई को पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा था. वहां, पर शहीद के शव को श्रद्धांजलि देने के लिए सरकार की तरफ से कोई नेता या मंत्री मौजूद नहीं था. हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एयरपोर्ट पहुंचे थे और शहीद को श्रद्धांजलि दी थी.

इस दौरान पत्रकारों ने जब डिप्टी सीएम से पूछा कि जवान के पार्थिव शरीर के पटना हवाई अड्डे पहुंचने पर राज्य सरकार की ओर से कोई मौजूद क्यों नहीं था? इसके जवाब में सिन्हा ने कहा था कि, देश की सीमा की रक्षा करने वाले सैनिक को सभी दिल से श्रद्धांजलि देते हैं. उन्होंने बताया कि, जवान का निधन बीमारी के कारण हुआ और सरकार को इसकी सूचना नहीं मिली.

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि, बिहार सरकार शहीदों के प्रति संवेदनशील है और सूचना मिलने पर श्रद्धांजलि देने पहुंचती है. यदि उन्हें जानकारी होती, तो वह सबसे पहले वहां पहुंचते. उन्होंने कहा कि, अधिकारियों को समय पर सूचना नहीं मिलने के कारण यह चूक हुई. डिप्टी सीएम के इस बयान को लेकर युवा राजद ने यह पोस्ट किया था.

ये भी पढ़ें- ‘2019 में भी किया था यही काम’, बीजेपी की तिरंगा यात्रा पर भड़के कांग्रेस सांसद तारिक अनवर, कहा- अब समय आ गया है कि सेना को उसका पूरा…