रायपुर. छत्तीसगढ़ में केंद्र की राशि को लेकर राजनीतिक सियासत तेज हो गई है. भाजपा मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य को केंद्र से किस मद में कितना लेना है, सरकार यह स्पष्ट करे. भाजपा विधायक दल केंद्र से छत्तीसगढ़ के हक के पैसे के लिए जरूर जाएगी.
चंद्राकर ने कहा, कांग्रेस डर्टी पॉलिटिक्स के तहत पेड न्यूज छपवाकर केंद्र की भाजपा सरकार को बदनाम करने की कोशिश करना बंद करे. भाजपा ने भ्रामक खबर छापने वाले दैनिक समाचार पत्र के खिलाफ प्रेस गिल्ड ऑफ इंडिया में शिकायत की है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता चंद्राकर के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अजय चंद्राकर नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के दौड़ में थे, जिसे केंद्रीय नेतृत्व ने नकार दिया. फ्रस्टेशन में कुछ भी बयानबाजी कर रहे. समाचार माध्यमों पर आरोप लगा रहे.
कांग्रेस नेता सुशील आनंद ने कहा, छत्तीसगढ को केंद्र सरकार से लगभग 55 हजार करोड़ रुपए लेना है. मनरेगा, जीएसटी, केंद्रीय योजनाओं की राशि, कोयला रायल्टी की राशि के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री को कई बार पत्र लिख चुके हैं, लेकिन आज तक भाजपा के कोई भी सांसद और विधायक इन राशि को दिलाने के लिए कोई पहल नहीं किए. छत्तीसगढ़ की इतनी ही चिंता है तो छग की बकाया राशि को दिलाने में भाजपा के विधायक पहल करें.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक