कुंदन कुमार/पटना: भारतीय जनता पार्टी ने जहां एक तरफ यह नारा दिया कि ‘बटोगे तो कटोगे’ तो इसके विरोध में राष्ट्रीय जनता दल ने आज पोस्टर लगाकर यह नारा दिया है कि ‘भाजपा से सटोगे तो कटोगे’.
‘कांग्रेस और राजद परेशान है’
इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि भाजपा के नारा से कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल को परेशानी हो गई है. यह लोग समझ रहे हैं कि लोग अगर एकजुट हो जाएंगे, तो इन्हें परेशानी होगा. इसीलिए हम लोग यह कहना चाहते हैं कि ‘एक रहोगे सेफ रहोगे’ निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी का नारा पूरे देश में गूंज रहा है और इससे कांग्रेसियों और राजद के लोगों को परेशानी हो रही है
‘लोगों को बांटना चाहता है’
आगे उन्होंने कहा कि जबकि सच्चाई यही है कि एकजुटता में ही बल है. एकजुट होकर लोग अगर देश में रहेंगे, तो किसी भी ताकत का मुकाबला वह कर सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी ने इस तरह का नारा दिया है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल जिस तरह का नारा दे रहा है, उससे स्पष्ट है कि वह धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटना चाहता है और फिर से बिहार में जंगल राज लाना चाहता है.
ये भी पढ़ें- Bihar Poster Politics : ‘बंटोगे तो कटोगे’ पर RJD का पलटवार, ‘भाजपा से सटोगे तो कटोगे’ का नारा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक