![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Bihar News: बिहार भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा की जीत का सिलसिला थमनेवाला नहीं है और बिहार विधानसभा चुनाव में भी राजग की प्रचंड जीत होगी. उन्होंने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है. उन्होंने कहा अब भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने का समय आ गया है. बिहार सहित पूरे देश की जनता अब भ्रष्टाचारियों को सत्ता सौंपने को तैयार नहीं है. सियासत अब बदल चुकी है, जो विकास नहीं करेगा, उसके राजनीतिक कैरियर का नाश हो जाएगा.
‘बिहार की खुशहाली भी देख रहे हैं’
प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि यह बिहार है, यहां दिल्ली की तरह नहीं चलेगा. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि तेजस्वी के इस बयान का क्या निहितार्थ है, क्या बिहार के लोग भ्रष्टाचारियों को माफ कर देंगे. क्या बिहार के लोग विकास नहीं चाहते. बिहार के लोग राजनीति चेतना से समृद्ध हैं. यहां के लोगों ने 2005 के पहले की बदहाली भी देखी है और राजग के शासनकाल में बिहार की खुशहाली भी देख रहे हैं. इसलिए तेजस्वी यादव किसी मुगालते में न रहें, यहां भी भ्रष्टाचारियों की करारी हार होगी. वहीं, उन्होंने दावा किया कि कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है और रहेगी. राजग की सरकार में डबल रफ्तार से विकास जारी रहेगा. एक बार फिर राजग को ही जनता आशीर्वाद देगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: वर्चस्व को लेकर दो गुट भिड़े, शादी के कार्ड ले जा रहे युवक पर किया जानलेवा हमला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें