मनोज यादव, कोरबा– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा के चुनावी सभा में कहा कि भाजपा कोरी अफवाह उड़ा रही है कि हमने नमक और चना योजना को बंद कर दिया. मैं बताना चाहता हूं कि हमने योजना बंद नहीं किया. आचार संहिता हटने के बाद प्रत्येक परिवारों को 35 किलो चावल मिलेगा. इसके साथ हम वो नमक देंगे जो पानी में घुल जाए.

सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि आपूर्ति के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. सूत्रों के मुताबिक कुछ जगहों पर फिलहाल आपूर्ति प्रभावित हुई है, जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि न्याय योजना जन-जन तक पहुंचाना है, इस योजना से प्रत्येक गरीब परिवारों को हर महीना 6 हजार रुपए दिया जाएगा. विधानसभा चुनाव टेस्ट मैच था ये वनडे मैच सोचकर खेल रहे हैं. आपके यहां के भाजपा प्रत्याशी को कोई नहीं जानता है. ऐसे लोगों को टिकट दिया गया है जो मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. मोदी खुद सेना के नाम पर वोट मांग रहे है. एयर स्ट्राइक से देश नहीं चलेगा.

नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए सीएम बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री बहरुपिया हैं वो गुजरात जाते हैं तो चायवाला बन जाते हैं, बनारस में गंगा का बेटा, छत्तीगढ में साहू और अनिल अंबानी के घर में चौकीदार बन जाते हैं. प्रधानमंत्री की चौकीदारी उस समय क्या कर रही थी, जब नीरव मोदी, विजय माल्या समेत कई लोग हजारों करोड़ रुपए लेकर देश से भाग गए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ अनिल अंबानी के घर पर ही चौकीदारी ही कर सकते हैं. देश को ऐसे चौकीदार की जरूरत ही नहीं है.