आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने देश के हर राज्य में अपनी सियासी जमीन ढूंढनी शुरु कर दी है। विरोधी पार्टियों का गठजोड़ इंडिया बनने के बाद भाजपा को कहीं न कहीं अपनी सियासी जमीन खिसकती नजर आने लगी है, जिस कारण भाजपा ने छोटे से छोटे राज्य को भी पूरी गंभीरता से लेना शुरु कर दिया है।
इसी के तहत ही पंजाब में भाजपा अकाली दल गठजोड़ टूटने के बाद राज्य में पार्टी की मजबूती के लिए भाजपा की सीनियर लीडरशिप ने बतौर सिख चेहरा अकाली दल (संयुक्त) के सीनियर नेता पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा के कंधों पर सियासी पारी खेलने का मन बना लिया है। इसके तहत परमिंदर सिंह को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई जा सकती है।
सूत्रों के अनुसार इस संबंध में गृह विभाग द्वारा रिव्यू किया जा रहा है, जिस संबंध में राज्य के सियासी हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। अकाली दल (बादल) पक्ष भी निराशा के आलम में दिखाई दे रहा है। ढींडसा को जेड सुरक्षा मुहैया करवाने की चर्चाओं के बाद जब मामले पर सियासी और गैर-सियासी विश्वसनीय सूत्रों से बात की गई तो यह बात सामने आई कि भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव के कारण परमिंदर सिंह ढींडसा को जल्द ही मोदी कैबिनेट का हिस्सा बना कर कोई बेहतर विभाग दिया जा सकता है। क्योंकि भाजपा की सीनियर लीडरशिप परमिंदर सिंह ढींडसा की सियासी काबिलियत की कायल है। दूसरी ओर सुखदेव सिंह ढींडसा की भाजपा की सीनियर लीडरशिप और मंत्रियों के साथ दिल से दोस्ती किसी से छिपी नहीं हुई।
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा