सदफ हामिद, भोपाल। बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस को नक्सलवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी कहा है। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस एक ज़माने में महाकौशल में दिग्गजों की पार्टी रही है। अब धीरे-धीरे नक्सलवाद जैसे तत्वों और झगड़ों को बढ़ावा देने वाली पार्टी के रूप में उभर रही है। भारत की अस्मिता को तोड़ने का काम कर रही है। अभी भी कांग्रेस को पार्टी सुधारना है तो उन्हें चिंतन करना चाहिए।

प्रदेश प्रभारी ने कहा कि आने वाले समय मे कांग्रेस के इस रवैये को हम घर-घर ले जाएंगे। हम इससे डरेंगे नहीं, इससे मुकाबला करेंगे। नेशन फर्स्ट होने के नाते मुकाबला करेंगे।

प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड की पॉजिटिविटी रेट कम होने के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की। कोविड अप्रोप्रिएट इवेंट किये, पार्टी की आगामी रणनीति तैयार की।

एमपी रोडमैप तैयार

पॉलिटिकल पार्टी पैंडेमिक में प्रोग्राम कैसे कर सकती हैं। पेनडेमिक में पार्टी सुस्त न हो बल्कि पेंडेमिक में काम कैसे करें इसका उदहारण हमने कार्यसमिति की बैठक में दिया। पूरे देश में बीजेपी इस तरह का काम कर रही है। मध्यप्रदेश में पार्टी ध्रुवीय राजनीति करती है। आज हम मध्यप्रदेश में फर्स्ट पोल हो गए हैं। पार्टी को और कैसे मजबूत किया जाए। पार्टी लीडर को कैसे मजबूत किया जाए उस पर चर्चा की। मध्यप्रदेश का रोडमेप तैयार किया है।

हम भी नजरबंद रहे

भोपाल में किसान नेताओं के नज़रबन्द होने पर मुरलीधर राव ने कहा कि हम भी कई बार नज़रबन्द रहे, आंदोलन होते रहते हैं। किसानों के हित के लिए किसानों की आय दुगुना करने के लिए काम किये जा रहे हैं। किसान नेताओं से संवाद किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें ः BREAKING : प्रदर्शन से पहले किसान नेता शिवकुमार कक्का घर में और बादल सरोज, मेधा पाटकर गांधी भवन में नजरबंद